It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सिमाल गांव में घुसा पैंथर, चार लोग और मवेशीयो पर किया हमला
By Lokjeewan Daily - 08-09-2025

राजसमंद के कुंवारिया तहसील की घटना
राजसमंद। कुंवारिया तहसील के सिमाल ग्राम पंचायत में सोमवार सुबह अचानक पैंथर घुसने से अफरा-तफरी मच गई। रहीशी आबादी में आए पैंथर ने सामने आने वाले हर व्यक्ति और मवेशी पर हमला कर दिया। घटना में दो पुरुष और दो महिलाएं पारी देवी, केसर देवी, मोहनलाल और देवीलाल को घायल करते हुए हरलाल के बारे में कूद गया वहां पर बंदे मवेशियों पर हमल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को तुरंत कुंवारी अस्पताल भर्ती कराया गया है।  सिमाल गांव के ग्रामीणों के अनुसार पैंथर ने कई मवेशियों को भी हमले की चपेट में ले लिया। भय का माहौल ऐसा था कि लोग घरों से बाहर निकलने तक से डरने लगे। गांव में पैंथर आने की सूचना वन विभाग और कुंवारिया पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के विनोल नाकेदार सुरेश खाटीक राजसमंद से पन्नालाल कुमावत घनश्याम पुरबिया शूटर सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और दाल डालकर पैंथर को काबू में किया। पैंथर का रिस्क के बाद वन विभाग टीम ने पैंथर को उदयपुर स्थित बायोलॉजी पार्क भेज दिया गया है। जहां उसका उपचार और जांच की जा रही है। गांव में पैंथर के काबू में आने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

अन्य सम्बंधित खबरे