
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में केंद्र सरकार द्वारा किए गए बदलावों के विरोध में कांग्रेस पार्टी मुखर होकर आवाज उठा रही है. इसी क्रम में शनिवार को राजसमंद जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के जिला प्रभारी विजेंद्र सिंह सिद्धू , जिला अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी कुंभलगढ़ विधायक प्रत्याशी योगेंद्र सिंह परमार नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला.
जिला प्रभारी विजेंद्र सिंह सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र पर निशाना साधते हुए मनरेगा योजना यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण है की महत्वपूर्ण योजना थी। इसका मुख्य उद्देश्य गांवों और ढाणियों में लोगों के लोगों को 100 दिन गारंटी से रोजगार उपलब्ध कराना था. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने न केवल योजना का नाम बदल दिया है, बल्कि रोजगार की वैधानिक गारंटी वाली इस योजना में फेरबदल कर इसे पूरी तरह नई योजना में तब्दील कर दिया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा का यूपीए सरकार में 100 प्रतिशत केंद्र सरकार की योजना थी मगर मोदी सरकार ने योजना का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण जिसको जान बूझकर वीबी जीरामजी कर दिया है। इस योजना 100 प्रतिशत केंद्र सरकार की योजना थी मगर नाम बदलने के साथ योजना का स्वरूप भी बदल गया। मोदी सरकार ने भले ही सरकार 125 दिन के काम की गारंटी दी है मगर खर्च में केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत राज्य सरकार को वहन करना पड़ेगा जो राज्यों को आर्थिक मंदी की ओर लेकर जाएगा और विकास कार्य बाधित होंगे।सिद्धू ने मोदी सरकार के निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से हर एक व्यक्ति15 लाख का जुमला दिया था उसी तरह यह योजना भी एक जुमला होगी। उन्होंने मांग की कि सरकार योजना को पुराने स्वरूप में ही लागू करे. कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दिन का उपवास रखेंगे और गांव-ढाणी जाकर लोगों को बताएंगे कि केंद्र सरकार कैसे उनकी रोजगार की गारंटी छीन रही है. उन्होंने कहा कि 'मनरेगा बचाओ अभियान' जारी रहेगा और पार्टी इस मुद्दे पर जनजागरण फैलाएगी। जिला प्रभारी ने कहा कि जिला स्तर से शुरू होकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक जन जागरणअभियान चलाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रवक्ता कुलदीप शर्मा पार्षद हेमंत रजक चंचल नंदवाना, हिमानी नंदवाना, परसराम पोरवाड़ बहादुर सिंह चारणमौजुद रहै।
प्रदेश को इस साल मिलेंगे 28 आईएएस . . .
2026-01-17 13:42:21
अहमदाबाद हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 दोस्तों की मौत, धार्मिक कार् . . .
2026-01-17 13:34:58
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जयपुर दौरा : 'हनुमान महायज्ञ' में हो . . .
2026-01-16 13:25:12
JLF में गौर गोपालदास बोले-रिश्तों से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं . . .
2026-01-17 13:39:41
राष्ट्रमंडल देशों के संसदीय प्रतिनिधियों का दल शनिवार को आएगा जयप . . .
2026-01-17 13:33:09
धीरेंद्र शास्त्री बोले-वेद नहीं मानने वालों के बच्चे जावेद-नावेद . . .
2026-01-16 13:35:09