It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
प्लीज सर! डील कर लो... कई देश चापलूसी पर उतरे
वाशिंगटन, भारत और चीन समेत दुनिया के कई देशों पर टैरिफ अटैक के बाद ट्रंप ने अब चुभने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब ये देश मुझे कॉल करके चापलूसी कर रहे हैं। कह रहे हैं- बस डील कर लो सर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया भर के कई देशों पर टैरिफ अटैक से दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मचा दिया है। चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ से सबसे ज्यादा मार पड़ी है। अब ट्रंप ने अपने तीखे अंदाज में वैश्विक नेताओं का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि "ये देश हमें कॉल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बस डील कर लो सर.. मेरी चापलूसी कर रहे हैं" ताकि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता हो सके।
ट्रंप ने उड़ाया मजाक
ट्रंप हाउस रिपब्लिकन के एक फंडरेजिंग गाला को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में ट्रंप ने कुछ देशों के नेताओं की नकल करते हुए कहा, "प्लीज़, प्लीज सर, डील कर लीजिए। मैं कुछ भी करूंगा, कुछ भी सर।" उनका इशारा उन देशों की ओर था जो अमेरिका के बढ़ते टैरिफ से परेशान हैं और समझौते की कोशिश कर रहे हैं।
Bottom of Form
104% टैरिफ और बेरहम ट्रंप
इस बयान से ठीक पहले वाइट हाउस ने पुष्टि की थी कि 9 अप्रैल से चीन पर लगने वाले आयात शुल्क 104% तक बढ़ाए जा रहे हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर चीन ने मंगलवार तक अपने 34% के प्रतिशोधी टैरिफ नहीं हटाए, तो अमेरिका अपने टैरिफ में 50% की और वृद्धि करेगा। एक अधिकारी ने बताया कि यह टैरिफ वृद्धि तय समय पर लागू की जाएगी।
फार्मा सेक्टर पर भी जल्द टैरिफ
अपने संबोधन में ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही फार्मा सेक्टर पर भारी टैरिफ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, "हम अपनी फार्मा दवाएं खुद नहीं बनाते, वे दूसरे देशों में बनती हैं। अमेरिका में वही दवा 10 गुना महंगी बिकती है। इसलिए हम फार्मा पर ऐसा टैरिफ लगाएंगे कि कंपनियां चीन और दूसरे देशों को छोड़कर अमेरिका में ही अपने प्लांट लगाएंगी।" ट्रंप ने उन रिपब्लिकन नेताओं पर भी कटाक्ष किया जो चाहते हैं कि कांग्रेस व्यापार वार्ताओं में हस्तक्षेप करे। उन्होंने कहा, "कांग्रेस मेरी तरह बातचीत नहीं कर सकती।"
नई टैरिफ नीति से वैश्विक बाज़ारों में हलचल
इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में ट्रंप ने भारत, चीन, ब्राज़ील, जापान और यूरोपीय संघ से आने वाले सभी आयातों पर नए टैरिफ की घोषणा कर दी थी। अब फार्मा सेक्टर को भी टारगेट किया जा रहा है। इन नीतियों के चलते वैश्विक स्तर पर बाज़ारों में अस्थिरता और सहयोगी देशों में चिंता बढ़ गई है।
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू - भूमि विकास बैंकों के . . .
2025-04-18 18:34:43
खान विभाग ने बनाया राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति का रोड़मेप, क्रियान . . .
2025-04-18 18:29:23
भय और हिंसा के पर्याय रह चुके क्षेत्र गृह मंत्री अमित शाह के नेतृ . . .
2025-04-18 11:06:53
खाटू श्याम के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार की कंटेनर से टक् . . .
2025-04-18 18:32:09
हीटवेव प्रबंधन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, हर जीवन अमूल्य: गायत्र . . .
2025-04-18 18:30:35
झोटवाड़ा को आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं : कर्न . . .
2025-04-17 18:27:11