It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मिसाइल हमले के बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों को दी कड़ी चेतावनी
By Lokjeewan Daily - 05-05-2025

तेल अवीव। इसराइल के सबसे व्यस्त बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास रविवार सुबह यमन से दागी गई एक मिसाइल गिरी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मिसाइल हमले की ज़िम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली है। इस हमले के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने एक कड़ा बयान जारी करते हुए हूती विद्रोहियों को भविष्य में और भी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा, "हमने पहले भी हमला किया है और भविष्य में भी हमला कर सकते हैं।" उन्होंने यह भी साफ किया कि इसराइल अपनी सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।
इसराइली मीडिया के अनुसार, मिसाइल ब्लास्ट में चार लोग घायल हुए हैं, जबकि दो अन्य लोग उस समय घायल हुए जब वे शेल्टर की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
हूती विद्रोहियों के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने टेलीविज़न पर दिए एक बयान में कहा कि, "इसराइली एयरपोर्ट अब हवाई यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं है।" इस बयान के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।
हालांकि एयरपोर्ट को कुछ ही घंटों के भीतर दोबारा चालू कर दिया गया है, लेकिन मिसाइल हमले की वजह से कई फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा और कुछ उड़ानों में देर हुई। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा मानकों को और सख्त कर दिया है।
इस घटना को मध्य पूर्व में पहले से चल रहे संघर्ष के एक और गंभीर संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इसराइल पहले से ही ग़ज़ा और लेबनान की सीमा पर तनाव का सामना कर रहा है, और अब यमन से आ रहे खतरे उसकी सुरक्षा के लिए नई चुनौती बनते जा रहे हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि यदि हूती विद्रोहियों की ओर से इस प्रकार के हमले बढ़ते हैं, तो इसराइल सैन्य कार्रवाई का दायरा यमन तक बढ़ा सकता है। इससे पूरे क्षेत्र में युद्ध की संभावना और बढ़ सकती है।
फिलहाल, इसराइली डिफेंस फोर्स (IDF) और सुरक्षा एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को फिर से परखा जा रहा है।

अन्य सम्बंधित खबरे