कमला विहार राधा-कृष्ण मंदिर में भक्तों ने की राधारानी की आराधना By Lokjeewan Daily - 01-09-2025
भीलवाड़ा। राधा अष्टमी के पावन पर्व पर कमला विहार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में भक्तों ने भक्ति और उल्लास के साथ राधारानी की आराधना की. लीना चेचाणी ने बताया कि इस अवसर पर राधारानी को प्रसन्न करने के लिए कई मनमोहक भजन गाए गए. इन भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और उत्सव का आनंद लिया। भजन के बोल अकेली मत जइयो ओ राधे रानी और हमारो मन झूमे नाचे गाये तथा राधे रानी के चक्कर में फंस गयो रे सुनकर वहां मौजूद सभी भक्त झूम उठे. इस दौरान भक्ति सखी, कचोलिया, भंवर कंवर और सुमन तिवारी समेत अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने राधारानी के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया।