It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
नई दिल्ली। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में बढ़ती राजनीतिक कटुता और विभाजन पर गंभीर चिंता जताई है। पेंसिल्वेनिया के एरी में आयोजित *जेफरसन एजुकेशनल सोसाइटी के 17वें वार्षिक वैश्विक सम्मेलन* में बोलते हुए ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चार्ली किर्क की हत्या का इस्तेमाल कर राजनीतिक फायदों के लिए समाज में नफरत और डर को बढ़ावा दे रहे हैं।
ओबामा ने चार्ली किर्क की मौत को “भयावह और दुखद” बताया लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि किसी की हत्या को लेकर पूरी विचारधारा को निशाने पर लेना बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा, ”ट्रंप अपने विरोधियों को ‘कीड़ा’ कहते हैं, यह सिर्फ भाषण नहीं, मानसिकता दर्शाता है।”
ट्रंप प्रशासन की कार्रवाइयों पर सवाल उठाते हुए ओबामा ने कहा कि हाल के समय में जो भाषा और धमकियां सत्ता से आ रही हैं, वे लोकतंत्र को कमजोर कर रही हैं। उन्होंने साफ कहा कि “यह लोग नहीं चाहते कि किर्क के विचारों पर बहस हो, वे सिर्फ विरोध को कुचलना चाहते हैं।”गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यूटा में एक विश्वविद्यालय कार्यक्रम के दौरान रूढ़िवादी विचारक और ट्रंप समर्थक चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने देशभर में बहस छेड़ दी है।
ओबामा ने इस मौके पर दोनों राजनीतिक धड़ों के बीच संतुलन की बात करते हुए कहा, “हम चाहे डेमोक्रेट हों या रिपब्लिकन, सभी में अतिवादी तत्व हो सकते हैं। लेकिन लोकतांत्रिक समाज में हमें विचारों से लड़ना चाहिए, हिंसा से नहीं।”अपने भाषण में ओबामा ने टेक्सास और कैलिफोर्निया में डेमोक्रेट्स द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने खासतौर पर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम की प्रशंसा की, जो रिपब्लिकन नक्शा पुनः रचना के खिलाफ काम कर रहे हैं।
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन . . .
2025-09-18 15:01:36
राजस्थान में आज शुरू हो सकता है बारिश का दौर . . .
2025-09-17 13:17:41
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में सेवा . . .
2025-09-17 13:16:00
जयपुर से किडनैप कर युवती से की जबरन शादी . . .
2025-09-18 15:15:02
महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद, ईडी को भेजा नोटिस . . .
2025-09-17 13:25:54
सांगानेर में भाजपा रिद्धि-सिद्धि मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन . . .
2025-09-17 13:23:26