It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

वॉशिंगटन गोलीबारी के बाद अफगानी प्रवासियों की माइग्रेशन प्रक्रिया पर लगी रोक
By Lokjeewan Daily - 27-11-2025

वॉशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के पास हुई फायरिंग की निंदा की। ओबामा ने कहा कि अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं है। दूसरी ओर, ट्रंप सरकार ने अफगानिस्तानी नागरिकों की माइग्रेशन प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। वॉशिंगटन के डाउनटाउन में दो नेशनल गार्ड्समैन को गोली लगी और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ओबामा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं है। मिशेल और मैं आज वॉशिंगटन, डीसी में गोली लगने वाले सैनिकों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, और उनके परिवारों को अपना प्यार भेज रहे हैं क्योंकि वे सबसे दुखद हालात से गुजर रहे हैं।" अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, "डग और मैं उन दो नेशनल गार्ड्समैन, उनके परिवारों और उनसे प्यार करने वाले समुदायों के लिए प्रार्थना करते हैं, जिन्हें आज सुबह वॉशिंगटन में गोली लगी थी। किसी भी तरह की हिंसा मंजूर नहीं है, और हम सभी को मिलकर इस दुखद घटना की निंदा करनी चाहिए।"
दूसरी ओर, अमेरिकी माइग्रेशन विभाग ने अफगानिस्तानी प्रवासियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। अमेरिकी विभाग ने एक्स पर लिखा, "तुरंत प्रभाव से अफगान नागरिकों से जुड़ी सभी इमिग्रेशन रिक्वेस्ट की प्रोसेसिंग सिक्योरिटी और वेटिंग प्रोटोकॉल के आगे रिव्यू तक अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई है। हमारे देश और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा हमारा एकमात्र फोकस और मिशन है।"
राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार शाम (स्थानीय समय) देश को संबोधित करते हुए कहा, "यह घिनौना हमला बुराई, नफरत और आतंक का काम था। यह देश और इंसानियत के खिलाफ एक जुर्म था।"
उन्होंने आगे कहा कि हिरासत में लिया गया संदिग्ध व्यक्ति अफगानिस्तान से हमारे देश में आया है, जो धरती पर एक नरक है।" इसके साथ ही उन्होंने हमलावर को शरणार्थी स्टेटस के तहत देश में आने देने के लिए पिछली बाइडेन सरकार को दोषी ठहराया।
इससे पहले अमेरिकी मीडिया ने कथित शूटर की पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में की थी। वह एक अफगान नागरिक है, जो 2021 में देश में आया था। राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडेन सरकार में अफगानिस्तान से अमेरिका में आए हर एक नागरिक की फिर से जांच करने का भी वादा किया।

अन्य सम्बंधित खबरे