It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अगले यूएन महासचिव के चुनाव और नियुक्ति की, आधिकारिक प्रक्रिया शुरू
By Lokjeewan Daily - 02-12-2025

यूएन महासभा की अध्यक्ष ऐनालेना बेयरबॉक ने, अगले संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के आधिकारिक चुनाव और नियुक्ति की प्रक्रिया की शुरुआत की घोषणा कर दी है. महासभा अध्यक्ष ने न्यूयॉर्क में, पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “दुनिया, अगले महासचिव से ये उम्मीद करती है कि वे संयुक्त राष्ट्र के तीन स्तम्भों - शान्ति और सुरक्षा, मानवाधिकार और विकास - की ओर काम करते हुए मज़बूत, समर्पित और प्रभावी नेतृत्व करें और संयुक्त राष्ट्र को भविष्य के लिए उपयुक्त बनाएँ.”ऐनालेना बेयरबॉक ने बताया कि उन्होंने, बतौर महासभा अध्यक्ष और सुरक्षा परिषद के उच्चायुक्त माइकल इमरान कानू ने संयुक्त पत्र पर हस्ताक्षर करके, इस चुनाव प्रक्रिया की आधिकारिक शुरुआत की है.एक महत्वपूर्ण क्षण…उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के लिए अगले महासचिव का चुनाव, एक महत्वपूर्ण क्षण में आया है.“इस पद के लिए हमारी पसन्द से यह शक्तिशाली सन्देश जाएगा कि हम संयुक्त राष्ट्र के रूप में कौन हैं, और क्या हम वास्तव में दुनिया के सभी लोगों की सेवा करते हैं, जिनमें दुनिया भर में, हर जगह आधी आबादी में, महिलाएँ और लड़कियाँ शामिल हैं.”महासभा अध्यक्ष ने बताया कि यह संयुक्त पत्र “प्रक्रिया में सुधारों और महासभा के कार्यों में, नई ऊर्जा भरने के नवीनतम प्रस्ताव को दर्शाता है, जिसमें सदस्य देशों से आग्रह किया गया है कि वे महासचिव के पद के लिए उम्मीदवारों में, महिलाओं के नामंकन पर गम्भीरता से विचार करें.”इस पत्र में, क्षेत्रीय विविधता के महत्व और प्रचार अभियानों में पारदर्शिता से लेकर उम्मीदवारों के नाम वापसी के, प्रावधानों का भी ज़िक्र किया गया है.ऐनालेना बेयरबॉक ने कहा, “मुझे विश्वास है कि इस संगठन के भविष्य के नेतृत्व के बारे में निर्णय, विश्वसनीयता से भी जुड़ा हुआ है.” UN Photo/Loey Felipe प्रस्ताव 79/327…ग़ौरतलब है इसी वर्ष 5 सितम्बर को, महासभा ने महासभा के कार्यों में नई ऊर्जा लाने के लिए, प्रस्ताव 79/327 को अपनाया था.इस प्रस्ताव में, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 97 के तहत, यूएन प्रमुख के चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया निर्धारित की गई है.यह प्रस्ताव, पहले के सम्बन्धित प्रस्तावों पर आधारित है, जिन्होंने महासचिव के चयन और नियुक्ति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण सुधार किए थे.इस प्रस्ताव के अनुसार, उम्मीदवारों का नामंकन कोई एक सदस्य देश या सदस्य देशों का समूह करते हैं. साथ ही, उन्हें, उम्मीदवार का एक दृष्टिकोण पत्र (vision statement), जीवनवृत्त (CV) और प्रचार से जुड़ी वित्तीय जानकारी देनी होती है.इसके बाद, महासभा अध्यक्ष सभी उम्मीदवारों के साथ, संवाद का आयोजन करते हैं, और प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं.

अन्य सम्बंधित खबरे