
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
वॉशिंगटन । अमेरिका की ओर से लगातार रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर लगातार दबाव बना रहा है। इसी सिलसिले में अमेरिकी सीनेटरों के एक समूह ने एक नया प्रस्ताव पेश किया है। इसका मकसद उन विदेशी कंपनियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना है जो रूस से तेल खरीदना जारी रखती हैं। अमेरिका का कहना है कि रूस को व्यापार से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूत करने में करता है। वहीं हालिया प्रस्ताव का मकसद रूस की लड़ाई के लिए कमाई का एक बड़ा सोर्स बंद करना है। ओहायो के रिपब्लिकन सीनेटर जॉन हस्टेड ने पेन्सिलवेनिया के सीनेटर डेव मैककॉर्मिक, मैसाचुसेट्स की एलिजाबेथ वॉरेन और डेलावेयर के क्रिस्टोफर कून्स के साथ मिलकर '2025 का घटता हुआ रूसी तेल मुनाफा/डिक्रीसिंग रूसी ऑयल प्रॉफिट (डीआरओपी)' एक्ट पेश किया। इसके तहत अमेरिकी सरकार उन विदेशी लोगों पर रोक लगाएगी, जो सीधे या किसी और तरह से रूसी पेट्रोलियम प्रोडक्ट खरीदने में शामिल पाए जाते हैं।
सीनेटर जॉन हस्टेड ने कहा, "यह बिल दुनिया को साफ संदेश देता है कि रूसी तेल खरीदना जारी रखने के नतीजे भुगतने होंगे। अब उन देशों के दिखावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो दुनिया भर में व्लादिमीर पुतिन के कामों की बुराई करते हैं और गलत तेल खरीद के जरिए उनकी वॉर मशीन को फंड करते हैं।"
इसके तहत, देशों को कुछ शर्तों के तहत रोक से कुछ हद तक छूट मिल सकती है, जिसमें यूक्रेन को सैन्य या आर्थिक मदद देना शामिल है। इस कदम का उद्देश्य अमेरिकी सहयोगियों और व्यापारिक साझेदारों को रूसी एनर्जी सप्लाई पर निर्भरता कम करने के लिए बढ़ावा देना भी है।
हस्टेड ने कहा, “अगर हमारे साथी और व्यापारिक साझेदार तेल खरीदना चाहते हैं, तो वे अमेरिकी तेल खरीद सकते हैं। जो देश रूसी तेल खरीदने पर जोर देते हैं, इस बिल के तहत उन्हें आगे आकर यूक्रेन को समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित करेगा।”
बिल के समर्थकों ने बताया कि रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से लगाए गए बैन के बावजूद रूसी तेल की वैश्विक मांग बनी हुई है। चीन, भारत, तुर्किए, और ईरान रूसी तेल के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक हैं।
एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि जहां लगभग हर यूरोपीय देश ने यूक्रेन को मदद दी है, वहीं कई यूरोपीय देश अभी भी क्रेमलिन से तेल खरीदते हैं, जिससे रूस की लड़ाई को फंडिंग करने में मदद मिलती है।
मैककॉर्मिक ने कहा कि रूसी तेल की लगातार खरीद लड़ाई खत्म करने की कोशिशों को सीधे तौर पर कमजोर करती है। उन्होंने कहा, “कोई भी देश या संस्था जो रूसी तेल खरीदती है, वह यूक्रेन में रूस के हमले को सक्रिय रूप से फंड कर रही है। पुतिन ने दिखा दिया है कि वह यूक्रेन के खिलाफ इस लड़ाई को खत्म करने को लेकर गंभीर नहीं हैं, और वॉर मशीन को लगातार फ्यूल देने के इसके नतीजे भुगतने चाहिए।”
वॉरेन ने कहा, "क्रेमलिन हमारे उपायों से बचने के लिए अपने निर्यात में कितना भी फेरबदल करने की कोशिश करे, जो कोई भी रूसी तेल के आयातकों को आसान बनाने में मदद करता है, उसे अमेरिकी वित्तीय प्रणाली तक पहुंच खोने का खतरा है। अमेरिका को यह दिखाना होगा कि वह रूस के लिए लागत को लगातार बढ़ा सकता है क्योंकि पुतिन अपनी पसंद का क्रूर युद्ध जारी रखे हुए हैं।"
कून्स ने इस कानून को एक नैतिक और रणनीतिक कदम दोनों के तौर पर बताया। उन्होंने कहा, "पुतिन तभी रुकेंगे जब हम उन्हें रोकेंगे।" उन्होंने एक ऐसे युद्ध को फंड करने का आरोप लगाया जिसमें रूस ने आम लोगों को टॉर्चर किया और मारा, बच्चों को किडनैप किया, और लोकतंत्र को खतरा पहुंचाया। दोनों पार्टियों का यह बिल रूसी तेल के असली खरीदारों को टारगेट करके पुतिन की लाइफ लाइन काट देगा।"
SIR की लिस्ट जारी, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट निर्वाचन विभाग की वेबसाइ . . .
2025-12-17 13:02:20
नीम का थाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं म . . .
2025-12-16 12:56:17
राजस्थान में घने कोहरे की चेतावनी, 3 डिग्री पारा गिरा . . .
2025-12-16 12:41:16
जयपुर एयरपोर्ट पर AI आधारित ऑटोमेटेड लास्ट एङ फांउङ सिस्टम . . .
2025-12-17 13:05:23
विजय दिवस के मौके पर मंगलवार को साउथ वेस्टर्न कमांड की साइकिल रैल . . .
2025-12-16 12:49:22
जयपुर के रिहायशी एरिया में संचालित हब-40 कैफे पर सोमवार रात पुलिस . . .
2025-12-16 12:46:47