It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
अलवर दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस प्रकरण में राजनीतिक दलों द्वारा अनर्गल बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, '' इस प्रकरण में राजनीतिक दलों द्वारा अनर्गल बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए. पुलिस को स्वतंत्र रूप से अनुसंधान शीघ्र पूर्ण करने देना चाहिए. अनुंसधान के नतीजे तक पहुंचने के बाद ही टिप्पणी करना न्यायोचित होगा.
नाबालिग मूकबधिर से दुष्कर्म का मामला आया था. पुलिस ने दुष्कर्म मानते हुए पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और बच्ची की हालत गम्भीर होने के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस चार दिन में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही कर पाई है, जिससे आक्रोश बढ़ता गया. भाजपा साहित विद्यार्थी परिषद व कई सामाजिक संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. पूरे मामले में एसपी तेजस्वीनी गौतम ने एसआईटी टीम का गठन किया. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए पांच टीमों का भी गठन किया गया है.
वसुंधरा समर्थकों का चुनाव में मोदी को चेहरा मानने से इंकार, नहीं . . .
2022-05-21 11:21:34
'निजी स्वार्थ से ऊपर है संगठन', वसुंधरा समेत पूरे देश के नेताओं क . . .
2022-05-20 11:47:02
भाई या बेटा गलत करे तो नेता जिम्मेदार नहीं- गहलोत . . .
2022-05-20 11:18:07
डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 100 C . . .
2022-05-16 14:04:23
मंत्री महेश जोशी का बेटा नहीं मिला, दिल्ली पुलिस ने घर पर चिपकाया . . .
2022-05-16 11:09:26
सकारात्मक व प्रामाणिक पत्रकारिता से ही व्यक्ति और देश का विकास सम . . .
2022-05-16 11:01:32