It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
श्रीगंगानगर । जिले की थाना केसरीसिंहपुर पुलिस ने गश्त के दौरान तेज गति से भाग रही एक सन्दिग्ध कार को रुकवा कर उसमें बैठे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके दो साथी फरार हो गए, जिनकी पहचान कर तलाश की जा रही है। सभी बदमाश हथियारों से लैस होकर कहीं डकैती डालने जा रहे थे, उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए और अप्रिय घटना से बचा जा सका। श्रीगंगानगर एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि देर रात थानाधिकारी केसरीसिंहपुर गोपाल सिंह पुलिस गाड़ी में मय जाब्ता के गश्त पर थे। गश्त के दौरान कमीनपुरा रोड़ पर उन्हें एक सफेद कार तेज गति से आती हुई दिखाई दी। रोड़ पर सरकारी बोलेरो आड़ी लगा सन्दिग्ध कार रुकवाई तो कार में सवार दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, बाकी तीन को टीम ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम व पता लवली उर्फ सन्दीप पुत्र बलजीत सिंह (23) व गुरप्रीत सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह (19) निवासी धक्का बस्ती केसरीसिंहपुर एवं सुखवंत सिंह उर्फ नोनी पुत्र गुरचरण सिंह (20) निवासी थाना चुनावट हाल किरायेदार श्याम नगर श्रीगंगानगर बताया। गाड़ी की तलाशी में पुलिस को एक लोहे की भारी रॉड, सब्बल, दो स्क्रू ड्राइवर इत्यादि मिला। तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि फरार हुए काली उर्फ बुल्लड़ निवासी धक्का बस्ती के पास एक लोडेड पिस्टल है। पांचो डकैती डालने की योजना बनाकर कार से निकले थे।
वसुंधरा समर्थकों का चुनाव में मोदी को चेहरा मानने से इंकार, नहीं . . .
2022-05-21 11:21:34
'निजी स्वार्थ से ऊपर है संगठन', वसुंधरा समेत पूरे देश के नेताओं क . . .
2022-05-20 11:47:02
भाई या बेटा गलत करे तो नेता जिम्मेदार नहीं- गहलोत . . .
2022-05-20 11:18:07
डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 100 C . . .
2022-05-16 14:04:23
मंत्री महेश जोशी का बेटा नहीं मिला, दिल्ली पुलिस ने घर पर चिपकाया . . .
2022-05-16 11:09:26
सकारात्मक व प्रामाणिक पत्रकारिता से ही व्यक्ति और देश का विकास सम . . .
2022-05-16 11:01:32