It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर चिंतन शिविर:
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से राजस्थान के जयपुर में शुरू हो गई। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ स्टेट यूनिट्स के प्रभारियों को पार्टी साफ तौर पर यह संदेश देने की कवायद में जुटी है कि 'संगठन व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से बड़ा है'। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 25 राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन राज्यों के बारे में जानकारी ली, जहां के वे प्रभारी हैं।
यह पूछे जाने पर कि जब राजस्थान के चुनाव डेढ़ साल बाद हैं तो जयपुर में यह बैठक क्यों आयोजित की गई तो भाजपा के एक नेता ने कहा, 'राजस्थान इकाई में जमकर गुटबाजी चल रही है। नड्डा जी चाहते हैं कि प्रदेश इकाई में मतभेदों को दूर किया जाए। उन्हें बिना किसी केंद्रीय सहायता के इस पूरे आयोजन की व्यवस्था खुद करने के लिए कहा गया था।'
वसुंधरा समर्थकों को भी कड़ा संदेश
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए 'एकता का संदेश' देना है। एक अन्य नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों को भी एक संदेश दिया गया कि 'व्यक्तिगत वफादारी उन्हें किसी तरह का लाभ नहीं मिलने वाला।'
उदयपुर हत्याकांड : दो और गिरफ्तार, तीन अन्य हिरासत में . . .
2022-07-01 16:42:57
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनी रहे, सतर्क रहे अधिकारी -मुख्यमंत्र . . .
2022-07-01 12:29:27
32 आईपीएस के तबादले, उदयपुर मामले के बाद आईजी-एसपी को हटाया, 10 . . .
2022-07-01 11:47:33
राज्यपाल ने संस्कृत अकादमी द्वारा तैयार वैदिक पोस्टर्स का किया लो . . .
2022-07-01 16:46:05
विधान सभा के तीन अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत्त . . .
2022-07-01 12:26:39
एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी, आज कितना हुआ सस्ता . . .
2022-07-01 12:19:37