
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भरतपुर। भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना अंतर्गत जंगीपुर पिचूमर गांव के पास एक गो तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कुम्हेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कुम्हेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के मुताबिक यह घटना रात्रि करीब 2:00 बजे कुम्हेर थाना इलाके में जंगीपुर पिचूमर गांव के पास की बताई जा रही है।
मृतक गो तस्कर की पहचान डीग के पास सौनगाव निवासी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गो तस्करों के आपसी विवाद में एक गो तस्कर ने दूसरे गो तस्कर को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कुम्हेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। आईजी राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य उच्च अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने मृतक गो तस्कर के शव को कब्जे में लेकर कुम्हेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है।
घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी मीडिया को अभी कुछ जानकारी नहीं दे रहे हैं। घटना की जांच की जा रही है और पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। घटना से स्थानीय निवासियों में भय और तनाव का माहौल है। गो तस्करी की समस्या और इससे जुड़े अपराधों को लेकर लोग चिंतित हैं। कुछ स्थानीय निवासियों ने गो तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना गो तस्करी के जटिल और खतरनाक नेटवर्क को उजागर करती है, जहां आपसी विवाद में हिंसा की घटनाएं आम हो रही हैं। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाएगी और दोषियों को पकड़कर न्याय दिलाएगी।
अशोक गहलोत वंदे मातरम् के इतिहास पर फैला रहे है भ्रम - घनश्याम ति . . .
2025-11-08 14:03:20
राजस्थान में 3 बच्चों वाले सरकारी-कर्मचारियों को मिलने लगा प्रमोश . . .
2025-11-08 13:45:07
अब 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी ड्राइवरों की आंखों की जांच कराने . . .
2025-11-07 13:24:51
जयपुर एयरपोर्ट पर रातभर परेशान हुए यात्री, तकनीकी खराबी के चलते ग . . .
2025-11-08 13:47:43
जयपुर के पॉश इलाके में बेखौफ घूम रहा लेपर्ड . . .
2025-11-08 13:40:07
अब जी-प्लस-3 बिल्डिंग वाली कॉलोनियों में भी बनेंगी वेलफेयर-सोसायट . . .
2025-11-07 13:21:11