It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश प्रजापति को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 1 लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जयपुर में शराब के ठेकेदारों से मासिक बंधी लेते हुए शनिवार को यह ट्रैप कार्रवाई की गई। इस खबर के बाद दौसा आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारी-कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी की टीम, जिसका नेतृत्व सुनील सिहाग कर रहे थे, ने सांगानेर में रेमंड्स के शोरूम पर आबकारी अधिकारी कैलाश प्रजापति को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। बताया जा रहा है कि भारी रिश्वत के पैसों से प्रजापति ने सांगानेर में रेमंड्स का शोरूम खोल रखा है और वहीं ठेकेदार को पैसे लेने के लिए बुलाया था।
आबकारी विभाग में रिश्वत का चलन बहुत पुराना है, जहां ठेकेदारों से हर कार्य के लिए पैसे लिए जाते हैं। यही कारण है कि जिला मुख्यालय पर भी रात 8:00 बजे के बाद ठेके धड़ल्ले से खुले रहते हैं। ठेकों का शटर डाउन कर दुकान में एक आदमी को ताले में बंद कर दिया जाता है और बाहर दूसरा आदमी ग्राहकों को गुप्त रास्ते से शराब बेचता रहता है। इस बात का पता आबकारी विभाग और पुलिस को भी रहता है, लेकिन रिश्वत के कारण सबके मुंह पर ताला लगा रहता है।
दौसा जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर जैसे रोडवेज बस स्टैंड के सामने, सोमनाथ नगर, लालसोट रोड, रेलवे पुलिया के नीचे, और सैंथल मेड़ पर रात 8:00 बजे के बाद भी शराब बेची जाती है। यहां तक कि होटलों और अंडे के ठेलों पर लोग बैठकर शराब पीते हैं और रात 12:00 बजे तक पियक्कड़ों का जमघट लगा रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लाइसेंस की एक दुकान की आड़ में कई दुकानें संचालित की जा रही हैं।
भारी रिश्वत के लेन-देन की शिकायत पर एसीबी काफी दिनों से मौके की ताक में थी और आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
राजस्थान में 2 दिन सर्द हवा का अलर्ट:10 डिग्री से नीचे आया रात का . . .
2025-02-07 11:47:50
राजस्थान ने सूर्य नमस्कार में फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1.53 करोड . . .
2025-02-07 11:41:33
किरोड़ी लाल मीणा ने सचिन पायलट की तरह फोड़ा बम! 'फोन टैप' कर मेरी . . .
2025-02-07 11:41:03
जयपुर में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले 4 गिरफ्तार . . .
2025-02-06 15:05:24
पत्रकारिता-विवि के एसोसिएट-प्रोफेसर पर धोखाधड़ी से नौकरी लगने का आ . . .
2025-02-06 15:04:00
जयपुर में जेडीए ने तीन योजनाओं में कमाए 15.23 करोड़ . . .
2025-02-06 15:01:05