It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अशोक गहलोत ने पूर्व ओएसडी के आरोपों पर दिया जवाब, पीएम के मंगलसूत्र वाले हमले पर भी बोले
By Lokjeewan Daily - 26-04-2024

जोधपुर, अपने पूर्व ओएसडी  (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) लोकेश शर्मा के आरोपों पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का कहना है मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या खुलासे किए हैं और मैं इन सब बातों में नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि देश का माहौल किस तरह का है कि कब कौन किस पार्टी में चला जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। 

न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा, ओएसडी ने क्या कहा मुझे नहीं मालूम और ना ही मैं इन बातों में पड़ता हूं। स्टाफ बदलता रहता है। आप जानते हो देश के अंदर जो भी माहौल चल रहा है, ऐसे में कब कौन किस पार्टी में है, कब पार्टी छोड़ दे, कब बीजेपी ज्वॉइन कर ले, आप देख रहे हो यही माहौल है देश के अंदर। तो इस माहौल के अंदर कौन क्या बोलता है, इसकी ज्यादा चिंता नहीं करना चाहिए। बल्कि सच्चाई पर जाना चाहिए, सच्चाई क्या है।'

गहलोत बोले- पीएम बौखला गए हैं

वहीं प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों और मंगलसूत्र छीनने वाले बयान को लेकर गहलोत ने कहा, 'कांग्रेस अधिकांश सीटें जीत रही है, राजस्थान में नहीं बल्कि पूरे देश के अंदर। इनसे घबरा करके प्रधानमंत्री मोदीजी इतने बौखला गए हैं। किस-किस प्रकार की भाषा बोल रहे हैं बांसवाड़ा के अंदर और टोंक के अंदर। पूरे देश में आक्रोश भी है और चिंतित भी है।'

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री देश के होते हैं, और कैसी भाषा बोल रहे हैं। किस प्रकार भड़का रहे हैं वो। कैसे सोना इकट्ठा कर लेंगे, कैसे मंगलसूत्र इकट्ठा कर लेंगे और बांट देंगे। ये कोई समझ के परे है, मतलब क्या जवाब दें हम। ये आश्चर्य की बात है कि मोदीजी ये बोल सकते हैं, इस प्रकार से बोल सकते हैं। कोई लिंक ही नहीं है इन बातों का, मेनिफेस्टो में एक लाइन नहीं लिखी हुई है। मोदीजी को भ्रम हो गया है कि जो भी मैं बोलता हूं वो पब्लिक के गले उतर जाता है, फिर चाहे वो गलत हो या सही हो।'

पूर्व ओएसडी ने लगाए थे गंभीर आरोप
इससे पहले बुधवार को अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधा था। लोकेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सचिन पायलट की बगावत के समय पूर्व सीएम गहलोत ने फोन टैपिंग कराई थी। लोकेश शर्मा ने बुधवार को जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2020 में जब गहलोत सरकार पर संकट के बादल छाए थे, तब एक ऑडियो टेप वायरल हुआ था। जिसके आधार पर भाजपा पर कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त की बात कही गई थी। लेकिन वो ऑडियो टेप अशोक गहलोत ने ही मुझे दी थी। उन्हें ये रिकार्डिंग सोशल मीडिया से नहीं मिली।

'दिल्ली पुलिस की प्रताड़ना झेल रहा हूं'
लोकेश शर्मा ने पूर्व सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि गहलोत केवल लोगों से काम लेते हैं और फिर उसका हाल भी नहीं पूछते। फोन टैपिंग के बाद जब मुझ पर रिपोर्ट  दर्ज हुई, तब उन्होंने कहा था की सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेगे लेकिन दिल्ली पुलिस की प्रताड़ना झेल रहा हूं, अब उन्होंने मुझे अकेला छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में गहलोत ने डीपी जारोली को बचाने का काम किया, वर्तमान सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए, मेरे पास जो भी सबूत हैं मैं देने को तैयार हूं।

अन्य सम्बंधित खबरे