It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री बोले- 'कम वोटिंग से भाजपा  को  नुकसान, नागौर हार रहे हैं'
By Lokjeewan Daily - 26-04-2024

जयपुर, राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे नागौर सीट और कम मतदान प्रतिशत को लेकर कह रहे हैं- कम मतदान होने से बीजेपी को बहुत नुकसान हुआ है। जिसके चलते नागौर सीट तो हम हार रहे हैं।बताया जा रहा है कि वीडियो लोहावट विधानसभा क्षेत्र के दौरे का है। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर कह रहे कि इस बार जो मतदान हुआ है वह बीजेपी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है क्योंकि अपन लोगों ने मतदान भी नहीं किया है। हमारी नागौर लोकसभा सीट बीजेपी के हाथों से गई. पास ही खड़े कार्यकर्ता ने कहा, गई नहीं मंत्री जी..आगे मंत्री जी ठोकते हुए कहते हैं, कह रहे हैं अरे भाई हमने वोट ही नहीं किया और तो और हमारे राजपूत समाज के लोगों ने घरों से बाहर निकलकर मतदान भी नहीं किया।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने किया ट्वीट

वीडियो वायरल होने के बाद नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत ने ट्वीट कर लिखा, 'राजस्थान में इंडिया गठबंधन 18 + लोकसभा सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज करने जा रहा है, इस बार नागौरी, बाड़मेर और पाली से तीनों बेनीवाल की जीत बड़े अंतर के साथ विराट होने वाली है। हमारा गठबंधन मजबूत और सफल है। आम जन में गठबंधन को लेकर जबरदस्त उत्साह भी है।

ज्योति मिर्धा और बेनीवाल में टक्कर 

आपको बता दें कि नागौर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण के चुनाव हो गए हैं. जीत हार के लिए सभी पार्टियों आश्वस्त नहीं है लेकिन नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बता दें कि वर्ष 2019 में हनुमान बेनीवाल एनडीए से गठबंधन करके ज्योति मिर्धा को मात देखकर सत्ता में आ गए। कुछ दिनों के बाद हनुमान बेनीवाल ने एनडीए को किसानों को मुद्दे को लेकर अलग हो गए थे। वर्ष 2024 में हनुमान बेनीवाल ने इंडिया एयरलाइंस से गठबंधन करके ज्योति मिर्धा के सामने मैदान में उतरे हैं। 2019 में मतदान 62 प्रतिशत से ज्यादा रहा तो भारतीय जनता पार्टी इंडिया गठबंधन से सत्ता में आ गई और वर्ष 2024 में मतदान 57.1% ही हुआ। 

 

अन्य सम्बंधित खबरे