It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बीसलपुर बांध के गेट खुले; भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर में भारी बारिश का अलर्ट
By Lokjeewan Daily - 06-09-2024

राजस्थान में इस सीजन मानसून ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है और अब भी बारिश का दौर जारी है। साल 2011 से 2023 तक मानसून सीजन में कभी भी 600MM औसत बरसात नहीं हुई। इस सीजन में 1 जून से 5 सितंबर तक औसत बारिश 607.5MM हो चुकी है, जबकि पूरे सीजन में औसत बरसात 435.6MM होती है।

गुरुवार को भी जयपुर, भीलवाड़ा, सिरोही, सांचौर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। भीलवाड़ा में हो रही तेज बारिश से त्रिवेणी नदी का गेज बढ़कर 4 मीटर से ऊपर पहुंच गया, जिससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई। बांध का जलस्तर 315.35 आरएल मीटर से ऊपर आ गया है। आज बांध से पानी छोड़ा गया। वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने शुक्रवार को भी राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज, जबकि 15 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

गुरुवार को अजमेर, बांसवाड़ा, ब्यावर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, जालौर, सीकर, सिरोही, उदयपुर, टोंक समेत अन्य कई जिलों में 1 से 3 इंच तक बरसात हुई। राजधानी जयपुर में शाम करीब 6 बजे बादलों की काली घटाएं छाने के बाद तेज बारिश शुरू हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान भीलवाड़ा के शाहपुरा एरिया में 105, बनेड़ा में 71, हुरडा में 75, रायपुर में 56MM बरसात हुई।

अन्य सम्बंधित खबरे