It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
अलवर, राजस्थान के अलवर में मस्जिद के मौलवी द्वारा 4 साल की मासूम के साथ रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। मामला अलवर के राजगढ़ का है। बच्ची के पिता ने बताया कि उसकी चार साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी घर के सामने मौजूद मस्जिद के मौलवी ने मेरी बच्ची को बहलाया-फुसलाया और उसे अपने साथ अंदर ले गया। मस्जिद में ले जाकर मासूम बच्ची के साथ गंदी-गंदी हरकतें करने की कोशिश कीं। वो तो गनीमत रही कि उसकी मां ने बच्ची को बचा लिया।
बच्ची ने अपने साथ गलत होता पाया तो वह चिल्लाने लगी। चिल्लाहट सुनकर उसकी मां उसे देखने के लिए बाहर की तरफ भागी। बाहर आने पर आवाज मस्जिद की तरफ से आती सुनाई दे रही थी। आनन-फानन में उसकी मां मस्जिद के अंदर गई तो वहां की हालत देख कर हतप्रभ रह गई। बच्ची की मां ने देखा कि मौलवी उसकी बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश कर रहा है। मेरी पत्नी को देखकर मौलवी मौके से फरार हो गया। इसके बाद बच्ची की मां बेटी को लेकर मस्जिद से बाहर आ गई।
Top of Form
पिता बोले, मौलवी ने की रेप की कोशिश
बच्ची के पिता ने बताया कि घर के सामने की मस्जिद में बीते 2 सालों से एक इमाम रहता है। उसने बच्ची को बुलाया और उसके साथ गलत काम किया है। बच्ची के कपड़े खोल रखे थे। मौलवी ने अपने भी कपड़े उतार रखे थे और बच्ची को अपने ऊपर बैठा रखा था। उसने बच्ची के साथ जबरदस्ती रेप करने की कोशिश की थी।
अलवर में बढ़ते अपराध के मामले
राजगढ़ थाना प्रभारी रामजीलाल ने बताया कि क्षेत्र के एक युवक ने अपनी बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। हमने मामला दर्ज करके शिकायत शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। बीते पांच सालों में अलवर अपराध का गढ़ बन गया है। यहां मोस्टवांटेड बदमाश आकर रहने लगे हैं। इससे हत्,या लूट, डकैती, अवैध वसूली, फिरौती जेसे मामले तेजी से सामने आ रह है। इन बदमाशों के अंदर पुलिस का जरा भी खोफ नही है।