It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

SDM को थप्पड़ मारने के विरोध में पटवारी से लेकर RAS अधिकारियों की पेन डाउन हड़ताल
By Lokjeewan Daily - 14-11-2024

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (आरएएस) का विरोध और आक्रोश लगातार जारी है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा टोंक जिले के मालपुरा एसडीएम के साथ मारपीट और थप्पड़ मारने की घटना के विरोध में राज्यभर के RAS अधिकारियों ने पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। आरएएस एसोसिएशन और अन्य प्रशासनिक संघों ने एकजुट होकर नरेश मीणा की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है और इस मुद्दे पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

इस विरोध के चलते जयपुर के सभी RAS अधिकारी सचिवालय में एकत्र हुए और काम का बहिष्कार करते हुए एक सशक्त विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारीयों का कहना है कि अगर सरकार ने इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाया, तो हड़ताल को और भी व्यापक किया जा सकता है।

नरेश मीणा का आरोप था कि चुनावी प्रक्रिया में ईवीएम मशीन पर उनका चुनाव चिन्ह सही ढंग से नहीं दिखाई दे रहा था, और यह धुंधला दिख रहा था। इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद नरेश मीणा ने आपा खोते हुए एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद नरेश मीणा धरने पर बैठ गए और उनकी मांग थी कि कलेक्टर मौके पर आकर उनकी समस्याओं को सुने और कोई ठोस आश्वासन दें।

बताया जा रहा है कि धरने पर बैठे नरेश मीणा के समर्थकों के लिए भोजन और गद्दों से भरी पिकअप को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो नरेश मीणा भड़क उठे और एसपी सांगवान से उलझ गए। इस दौरान जब पुलिसकर्मियों ने नरेश मीणा को पकड़ने की कोशिश की, तो उनके समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया।

समर्थक बवाल मचाते हुए नरेश मीणा को वहां से निकालने में सफल हो गए, लेकिन इसके बाद स्थिति और भी बिगड़ गई। पथराव और आगजनी के कारण हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए। नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और दो पुलिस वाहनों समेत एक अन्य गाड़ी और करीब दस बाइकों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस पर हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए।

अन्य सम्बंधित खबरे