It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले की टिकट बिक्री शुरू हो गई है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले दो घरेलू मैच की टिकट ऑनलाइन जारी कर दी है। जयपुर में 13 अप्रैल को राजस्थान का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और 19 अप्रैल को होने वाले लखनऊ सुपरजाइंट्स के होगा। मैच की टिकट्स ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। हालांकि इस बार रॉयल्स प्रबंधन ने टिकट्स की रेट में 500 से लेकर 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है।
इस बार IPL मैचों के लिए टिकट के रेट 1500 से लेकर 20 हजार रुपए तक तय किए गए हैं। दर्शक सवाई मानसिंह स्टेडियम में काउंटर से ऑफलाइन टिकट लेने के साथ ही ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं। पिछली बार सबसे सस्ता टिकट 1000 रुपए में था। इस बार इसका रेट 500 रुपए बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही अलग-अलग स्टैंड और लाउंज की रेट में 3000 हजार रूपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
रॉयल बॉक्स की रेट जो पिछली बार 6000 रुपए निर्धारित की गई थी। उसे इस बार बढ़ाकर 9000 रुपए कर दिया गया है। हालांकि हर मैच में दर्शकों की डिमांड के अनुसार टिकट्स रेट का निर्धारण किया जाएगा। राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने बताया- जयपुर में होने वाले शुरूआती 2 मैच के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। जल्द ही ऑफलाइन टिकट काउंटर भी लगाए जाएंगे।
स्टूडेंट्स के लिए 1500 वाली टिकट की कीमत 500 रुपए रखी गई है। 500 रुपए की ये टिकट सिर्फ ऑफलाइन मिलेगी। यह टिकट सिर्फ स्टूडेंट के लिए होगा। स्टूडेंट को अपना आईडी कार्ड दिखाकर ले सकेंगे। एक स्टूडेंट आईडी कार्ड से सिर्फ एक टिकट ही ले सकेंगे।
जयपुर में IPL टिकट की रेट 3000-रुपए तक बढ़ाई गई . . .
2025-03-13 12:42:47
सुनियोजित विकास एवं बेहतर नागरिक सुविधायें प्रदान करने के लिए राज . . .
2025-03-13 12:38:02
पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती :हाई कोर्ट ने परिणाम रिवाइज करने पर लग . . .
2025-03-13 12:35:22
जवाहर कला केंद्र में लगेगा रंगों का मेला . . .
2025-03-13 12:29:55
जयपुर के गोदाम में लगी भीषण आग:24 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके . . .
2025-03-13 12:27:30
जयपुर मेट्रो शुक्रवार को 9 घंटे रहेगी बंद . . .
2025-03-13 12:25:45