It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान दिवस - बाड़मेर से होगी कार्यक्रमों की शुरूआत, महिला सम्मेलन का होगा आयोजन
By Lokjeewan Daily - 25-03-2025

जयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप राज्य सरकार चार जातियों किसान, युवा, महिला एवं गरीब के कल्याण एवं उत्थान एवं आमजन के लिए गुड गवर्नेंस के क्रम में राजस्थान दिवस (30 मार्च, 2025 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) वृहद् स्तर पर मना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह एवं उमंग के साथ भाग ले और राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए समर्पण एवं सेवा-भाव से कार्य करे।



बाड़मेर से होगी कार्यक्रमों की शुरूआत, महिला सम्मेलन का होगा आयोजन

राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरूआत 25 मार्च को बाड़मेर से होगी। यहां आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन में लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत लगभग 7.50 करोड रुपये की राशि का डीबीटी हस्तांतरण, महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपये की सी.आई.एफ. राशि का हस्तान्तरण, 3 हजार महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का वितरण, कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत 5 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अन्तर्गत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ का डीबीटी, विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वित मेधावी छात्राओ को स्वीकृति, 1.10 करोड़ महिला प्रमुख परिवार को 200 करोड़ रुपये की एल.पी.जी. सब्सिडी राशि का डीबीटी हस्तांतरण प्रस्तावित है। साथ ही, अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने हेतु दिशा-निर्देश, सोलर दीदी हेतु दिशा-निर्देश, 36 महिला महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु पुस्तकालय उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश, प्रथम चरण में 1000 ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।
शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं आगंतुकों की परिवहन, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने राजस्थान दिवस (30 मार्च) के अवसर पर सभी जिलों के सरकारी इमारतों पर साज-सज्जा एवं लाइटिंग करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, देवस्थान विभाग को मंदिरों में आरती कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक यू आर साहू को राजस्थान दिवस आयोजनों के क्रम में प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।



मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिए राजस्थान दिवस गौरव की अनुभूति है। इस दिवस पर आमजन राजस्थान को विकसित बनाने के लिए सेवा और समर्पण भाव के साथ कार्य करें। उन्होंने कार्मिक विभाग को राजस्थान दिवस पर विकसित राजस्थान के संबंध में शपथ का प्रारूप बनाने के लिए निर्देशित किया। यह शपथ निजी एवं सरकारी संस्थानों के कार्मिकों द्वारा ली जाएगी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को राजस्थान दिवस के आयोजनों का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों द्वारा राजस्थान दिवस देश के अन्य प्रदेशों एवं विदेशों में भी उल्लास से मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर के दौरान देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा 30 मार्च, 1949 (वर्ष प्रतिपदा संवत् 2006) के अवसर पर दिए भाषण का उल्लेख करते हुए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस भारतीय रीति-नीति से मनाए जाने की घोषणा की थी।
बीकानेर में होगा किसान एवं एफपीओ कार्यक्रम
बैठक में मुख्यमंत्री को संबंधित अधिकारियों ने राजस्थान दिवस के संबंध में आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 26 मार्च को बीकानेर में होने वाले किसान सम्मेलन में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) मेले का उद्घाटन, तथा 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये का अनुदान हस्तान्तरण किया जाएगा। साथ ही, इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में राशि में वृद्धि एवं मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी करना तथा मंगला पशु बीमा योजना में लाभान्वितों का दायरा बढ़ाना शामिल हैं। इसके अलावा पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे औषधियों व टीकों की संख्या 138 से बढाकर 200 किए जाने तथा ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बैल से खेती करवाये जाने पर 30 हजार की प्रोत्साहन राशि के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
भरतपुर में अन्त्योदय कल्याण समारोह तथा भीलवाड़ा में विकास एवं सुशासन उत्सव का आयोजन
27 मार्च को भरतपुर में आयोजित होने वाले अन्त्योदय कल्याण समारोह में पुलिस विभाग के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाना, पावर ड्रिवन व्हील चेयर वितरण, दिव्यांगजनों को असिस्टिव डिवाइस वितरण, लगभग 91,000 निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये का हस्तान्तरण, डाँग, मगरा, मेवात में 300 करोड़ रुपये की राशि का हस्तान्तरण, ई-वर्क पोर्टल एवं ई-वर्क मोबाईल ऐप लॉन्चिंग, स्वामित्व योजना के तहत 3,000 पट्टा वितरण, 311 लोगों को डेयरी बूथ अलॉटमेंट, माटीकला बोर्ड द्वारा लगभग 50 लाभान्वितों को विद्युत चालित चाक का वितरण एवं दिव्यांगों के लिए समान अवसर नीति का विमोचन किया जाएगा। साथ ही, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब मुक्त ग्राम योजना, दादूदयाल घुमन्तु सशक्तिकरण योजना, विधायक जन सुनवाई केन्द्र एवं पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली 150 यूनिट मुफ्त बिजली एवं मा के तहत न्यू पैकेज एवं नेत्र वाउचर स्कीम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

अन्य सम्बंधित खबरे