It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जोधपुर। जोधपुर के गुलाब सागर क्षेत्र में गैस सिलेंडर विस्फोट में 14 माह के बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 14 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
विस्फोट सोमवार शाम को एक आवासीय-सह-व्यावसायिक इमारत में हुआ।
माना जा रहा है कि विस्फोट की वजह घर में रखे फर्नीचर से आग लगी, जिससे आग तेजी से भड़क उठी।
अधिकारियों के अनुसार, गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को एमजीएच बर्न यूनिट से उम्मेद अस्पताल रेफर किया गया है, जहां अधिकांश घायलों का इलाज चल रहा है।
दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालांकि, परिवार के सदस्यों को डर है कि घर के अंदर अभी भी एक व्यक्ति फंसा हो सकता है। मृतकों की पहचान हाशिम (14 महीने) और सादिया के रूप में हुई है।
नागौरी गेट के एक स्थानीय निवासी मोहम्मद इमरान ने बताया कि उमराह (मक्का और मदीना की तीर्थयात्रा) के लिए रवाना होने वाले 20-25 लोगों के लिए पारिवारिक भोजन की तैयारी चल रही थी।
शाम करीब 4.30 बजे खाना बनाते समय गैस लीक हुई, जिससे आग लग गई और घर में ज्वलनशील फर्नीचर सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।
बताया जा रहा है कि घर के लोग फर्नीचर का काम करते हैं।
जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि धुंए के कारण 12 लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और आग पर काबू पा लिया गया है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को घटना की जानकारी दे दी गई है और उन्होंने पुलिस और प्रशासन को राहत और सहायता उपायों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री ने जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है।
दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शर्मा ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन्हें उचित और समय पर चिकित्सा सुविधा मिले।
आठ करोड़ जनता का कल्याण ही हमारा एक मात्र ध्येय, बजट घोषणाओं की सम . . .
2025-04-16 11:31:34
पुलिसकर्मी रोडवेज की सेमी-डीलक्स बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे . . .
2025-04-16 10:53:40
अपनी 26 स्कीम्स पर काम करेगी भजनलाल सरकार; कांग्रेस राज की योजनाए . . .
2025-04-16 10:50:57
जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में नकली सर्फ एक्सल बनाने की . . .
2025-04-16 11:36:41
आमजन को त्वरित राहत उपलब्ध कराकर ‘गुड गवर्नेंस’ के संकल्प को करें . . .
2025-04-16 11:35:12
नेशनल हेराल्ड केस : कांग्रेस जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर 16 को . . .
2025-04-16 11:33:43