It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
अब राजस्थान की सियासत में भी उठने लगी है ‘हीट वेव्स’, वसुंधरा के ट्वीट से मची उथल-पुथल
जयपुर, भयंकर गर्मी से तप रहे राजस्थान की राजनीति भी में सियासी हीट-वेव्स चलना शुरू हो चुकी हैं। भाजपा की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के एक ट्वीट ने यहां की राजनीति में जबरदस्त उबाल आने के संकेत दे दिए हैं। ‘’अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी’’… राजे का यह बयान राजस्थान की राजनीति में भी कुछ बड़ा होने के संकेत दे रहा है। जिस तरह भयानक लू राजस्थान को झुलसा रही है, उसी तरह राजे का यह बयान भी आने वाले दिनों में सियासी ‘हीट वेव्स’ चलने के संकेत दे रहा है।
राजे ने मंगलवार रात को एक के बाद एक ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने अपनी विधानसभा में पेयजल संकट का जिक्र कर प्रशासन को चेतावनी दी। यही नहीं उन्होंने जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए अपनी विधानसभा में हुए खर्च का हिसाब भी अफसरों से मांग लिया।
क्या जनता को प्यास नहीं लगती?
अपने पहले ट्वीट में राजे ने अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि क्या प्यास सिर्फ अफसरों को ही लगती है। गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है और अफसर तृप्त हैं। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचे। अफसर सो रहे हैं और लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। रायपुर कस्बे के ग्रामीणों की पेयजल संकट की शिकायत पर जलजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को त्वरित समाधान के सख्त निर्देश दिए।
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने जल जीवन मिशन में 42 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया? पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है, लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे। इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल हैं। यह तो अप्रैल का हाल है। जून-जुलाई में क्या होगा? अधीक्षण अभियंता सहित उपस्थित कोई भी अधिकारी मुझे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए। झालावाड़ में ऐसा हरगिज नहीं चलेगा। राजस्थान की राजनीति की गहरी समझ रखने वाले सीनियर जर्नलिस्ट अंकित तिवाड़ी वसुंधरा राजे के इस ट्वीट पर लिखते हैं कि यह राजस्थान की राजनीति में सामान्य पोस्ट नहीं है। इस ट्वीट के जरिए राजे ने भले सरकार को सीधे तौर पर निशाने पर नहीं लिया लेकिन पेयजल संकट के लिए सरकार की कंटिनजेंसी प्लान और जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं।
राजे का यह ट्वीट बीजेपी के लिए बड़ी परेशानियां लेकर आने वाला है क्योंकि अब पेयजल संकट समाधान को लेकर सरकार दावों की पोल उन्हीं के दिग्गज नेता ने सोशल मीडिया पर खोल दी है। ऐसे में सरकार की घेराबंदी के लिए यह कांग्रेस के लिए बड़ा मौका होगा।
सभी की सहभागिता से प्रदेश के हरित और उज्जवल भविष्य का होगा निर्मा . . .
2025-04-17 18:22:54
आठ करोड़ जनता का कल्याण ही हमारा एक मात्र ध्येय, बजट घोषणाओं की सम . . .
2025-04-16 11:31:34
पुलिसकर्मी रोडवेज की सेमी-डीलक्स बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे . . .
2025-04-16 10:53:40
झोटवाड़ा को आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं : कर्न . . .
2025-04-17 18:27:11
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की जयंती के अवसर पर . . .
2025-04-17 18:25:18
जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में नकली सर्फ एक्सल बनाने की . . .
2025-04-16 11:36:41