It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जयपुर में जेडीए की कार्रवाई पर हंगामा, रिटायर्ड डीजी हिरासत में, रोती महिलाओं ने जोड़े हाथ-- अफसरशाही कर रही सरकार विरोधी काम- विधायक गोपाल शर्मा
By Lokjeewan Daily - 09-04-2025

जयपुर, जयपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ हो रही कार्रवाई में जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सिरसी रोड पर ढाई किलोमीटर के एरिया में चल रही कार्रवाई के दौरान रिटायर्ड डीजी नवदीप सिंह के मकान का अवैध हिस्सा तोड़े जाने पर उन्होंने विरोध किया। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जेडीए ने खातीपुरा तिराहे पर स्थित राजपूताना हॉस्पिटल का अतिक्रमण हटाया। यह अस्पताल पूर्व डीजी अधिकारी नवदीप सिंह का है। कार्रवाई का विरोध करने भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से उलझ गए। विधायक ने कहा- पिछले 4 दिन से जनता में आतंक का माहौल है। महिला के साथ बदसलूकी की गई। क्या महिला के घर में घुसकर कपड़े फाड़ने का अधिकार है?

  • स्थानीय महिलाओं ने भी कार्रवाई का विरोध किया। वे रोते हुए अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर कार्रवाई रोकने की विनती करती रहीं। विधायक शर्मा ने आगे कहा- अफसरशाही और सिस्टम बीजेपी सरकार के खिलाफ काम कर रहा है। यह स्थिति सरकार के अनुकूल नहीं है। विधायक गोपाल शर्मा ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी नोटिस के 100 फीट सड़क को 160 फीट का किया जा रहा है। पिछले 4 दिन से स्थानीय जनता में आतंक का माहौल है। आज भी एक महिला के साथ बदसलूकी की गई। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वहां महिला पुलिस थी, क्या किसी महिला के घर में घुसकर उसके कपड़े फाड़ने का अधिकार है। विधायक ने कहा कि यह स्थिति भाजपा सरकार के अनुकूल नहीं है और अफसरशाही तथा सिस्टम बीजेपी सरकार के खिलाफ काम कर रहा है।
  • गोपाल शर्मा ने धार्मिक स्थलों को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुरानी चुंगी पर एक मजार सड़क के बीचो-बीच बनी हुई है, जिसे तोड़ा नहीं जा रहा है। लेकिन यहां सड़क किनारे बने मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई को कैसे सहन किया जा सकता है। विधायक शर्मा ने जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर जेडीए को सड़क चौड़ी ही करनी है, तो सबसे पहले दिल्ली रोड से इसकी शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे सब इसका स्वागत करेंगे। लेकिन जेडीए के अधिकारी वहां जाना नहीं चाहते हैं। ना ही आमेर रोड, ना ही आगरा रोड पर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग भारत माता की जयकारे के नारे लगाते हैं, उन्हें कुचलने का काम किया जा रहा है। विधायक गोपाल शर्मा बोले- कानून की अवहेलना नहीं करेंगे, अन्याय नहीं सहेंगे""हम लोग आशान्वित लोग हैं। हम लोग सरकार की भी स्थिति को समझते हैं, जनता की भी स्थिति को समझते हैं। इसमें किसी एक सरकार की ही भूमिका नहीं है। एक सिस्टम है, जिसने इनको बसाया। वो बसाते समय भी सब अफसर थे, आज हटाते समय भी अफसर हैं। सरकार यह तय कर चुकी है कि ऐसे क्षेत्रों में सुनवाई का मौका दिया जाएगा।

जयपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई हो रही है। झारखंड मोड़ से 200 फीट बाईपास तक कार्रवाई की जा रही है। इस करीब ढाई किमी की दूरी में 270 निर्माणों को हटाने की कार्रवाई हो रही है।

जेडीसी बोलीं- कार्रवाई आज ही पूरी करने का है लक्ष्य

जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने कहा कि झारखंड महादेव मोड़ से लेकर 200 फीट बाईपास तक लगभग ढाई किलोमीटर क्षेत्र में 160 फीट सड़क सीमा में जो भी निर्माण आ रहे थे।उन्हें आज ही हटाने का लक्ष्य रखा गया है। स्थानीय विधायक के विरोध के सवाल पर आनंदी ने कहा कि उनसे लगातार बातचीत जारी है।

अन्य सम्बंधित खबरे