It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
सीएम भजनलाल शर्मा ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता और मेस भत्ता बढ़ाने से लेकर कई घोषणाएं की हैं। पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 7000 से बढ़ाकर 8000 रुपए करने की घोषणा की। कॉन्स्टेबल से इंस्पेक्टर स्तर तक पुलिस वालों का मेस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपए किया जाएगा।
पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मी अब रोडवेज की सेमी डीलक्स बसों में भी फ्री यात्रा कर सकेंगे। अबतक रोडवेज की एक्सप्रेस सेवा की बसों में ही फ्री यात्रा की सुविधा है। पुलिस के काम से प्रदेश या प्रदेश से बाहर जाने पर यह सुविधा मिलती है।
भत्तों में बढ़ोतरी करने के संकेत सीएम भजनलाल शर्मा ने जेलकर्मी, होमगार्ड, नर्सिंगकर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ, वनकर्मियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी करने के संकेत दिए। सीएम ने पुलिसकर्मियों के समय पर प्रमोशन के लिए सरकार के स्तर पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
सीएम ने मांगें पूरी करने की घोषणा की इस साल के बजट में पुलिस वालों का मेस भत्ता और वर्दी भत्ता नहीं बढ़ाए जाने पर पुलिसकर्मियों ने नाराजगी जताई थी। मेस का बहिष्कार करने के बाद भारी विवाद हुआ था। बाद में डैमेज कंट्रोल के लिए वरिष्ठ पुलिस अफसरों को लगाया गया और मामले को शांत कराया गया था। सीएम ने बुधवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों की लंबित मांगों काे पूरा करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू - भूमि विकास बैंकों के . . .
2025-04-18 18:34:43
खान विभाग ने बनाया राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति का रोड़मेप, क्रियान . . .
2025-04-18 18:29:23
भय और हिंसा के पर्याय रह चुके क्षेत्र गृह मंत्री अमित शाह के नेतृ . . .
2025-04-18 11:06:53
खाटू श्याम के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार की कंटेनर से टक् . . .
2025-04-18 18:32:09
हीटवेव प्रबंधन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, हर जीवन अमूल्य: गायत्र . . .
2025-04-18 18:30:35
झोटवाड़ा को आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं : कर्न . . .
2025-04-17 18:27:11