It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान में अब 1 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता को बिजली 15 पैसे सस्ती मिल सकेगी। यह संभव होगा, घर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद। राज्य सरकार ने हर घर, दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर ली है।
इसके तहत प्रीपेड यानी ‘पहले पैसा फिर बिजली’ का ऑप्शन चुनने पर 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली डिस्काउंट मिलेगा। स्मार्ट मीटर को ‘बिजली मित्र’ ऐप से कनेक्ट किया जाएगा। इससे उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ही डेली उपभोग और अनुमानित बिल चेक कर सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार स्मार्ट मीटर योजना की जल्द औपचारिक शुरुआत करने वाली है।वर्तमान में लगे मीटर में मासिक बिल मिलने के बाद ही खपत का पता चलता है। साथ ही, इन मीटरों में मैन्युअल निगरानी रखनी पड़ती है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता अपने स्मार्ट फोन के जरिए बिजली खपत को रियल टाइम पर ट्रैक कर सकते हैं। ऑनलाइन रिचार्ज/बिल भुगतान कर सकते हैं। वर्तमान में लगे मीटर की बजाय स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं और कंपनियों के बीच अधिक पारदर्शिता आएगी।
स्मार्ट मीटर भी वर्तमान में लगे मीटर की तरह ही बिजली के उपभोग को रिकॉर्ड करेगा। फर्क बस इतना है कि ये बिजली सप्लाई और उपभोग की व्यवस्था को स्मार्ट बना देगा। इसलिए इसे स्मार्ट मीटर कहा जाता है। उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ही डेली उपभोग को चेक कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमेर महल में किया जेडी वेंस का स्वागत . . .
2025-04-22 16:28:02
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित सोमवार रात पहुंचेंगे ज . . .
2025-04-21 13:44:23
सिविल सर्विस डे 2025 - सीएम एक्सीलेंस अवार्ड से प्रमुख शासन सचिव . . .
2025-04-21 13:42:43
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जयपुर पहुंचे, 4 दिन रुकेंगे . . .
2025-04-22 16:15:11
शादी का झांसा देकर युवती से रेप:नौकरी दिलाने के बहाने दोस्ती कर न . . .
2025-04-22 16:11:00
जयपुर के मॉल में लगी आग:शॉट सर्किट के बाद तीसरी मंजिल के तीन शोरू . . .
2025-04-22 16:04:36