It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर लीक मामले में गुरुवार को एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो वनरक्षक हैं, जिन्होंने लीक पेपर पढ़कर एग्जाम पास किया था। पेपर के लिए दोनों वनरक्षक ने कुल 4 लाख (1 लाख और 3 लाख) रुपए दलाल को दिए थे।
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया- वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर लीक मामले की एसओजी ने जांच की। जांच के दौरान 12 मार्च को कार्रवाई कर पेपर लीक मामले में आरोपी कंवराराम जाट (गुजरात के पालनपुर में स्टेशन मास्टर) को अरेस्ट किया गया था। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने वनरक्षक उमाराम और प्यारी कुमारी को 13 नवम्बर 2022 को हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर उदयपुर में एग्जाम से पहले ही दे दिया था।
पूछताछ में नाम सामने आने पर एसओजी ने गुरुवार को गुडामलानी (बाड़मेर) के रहने वाले आरोपी वनरक्षक उमाराम (23) और वनरक्षक प्यारी कुमारी (30) को गिरफ्तार किया।
पेपर पढ़ने के लिए दो लोगों ने 4 लाख रुपए दिए
पूछताछ में दोनों वनरक्षकों से पेपर के लिए 4 लाख रुपए देना सामने आया। आरोपी वनरक्षक उमाराम ने लीक पेपर पढ़ने के लिए फरार आरोपी जबराराम जाट को 1 लाख रुपए दिए थे। जबकि, आरोपी वनरक्षक प्यारी कुमार के भाई हीराराम ने 3 लाख रुपए दिए थे। एसओजी वांछित आरोपी जबराराम जाट की तलाश में दबिश दे रही है।
दलाल को किया अरेस्ट
एसओजी ने पूर्व में गिरफ्तार वनरक्षक टिमो के दलाल रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। टिमो के भाई महेंद्र से पेपर के लिए दलाल रमेश ने 8 लाख रुपए लिए। टिमो का पति लिखमाराम भी पेपर पढ़ाने के षड्यंत्र में शामिल था। वह चौहटन में ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल था।
पेपर लीक कर पास हुई महिला वनरक्षक समेत तीन गिरफ्तार . . .
2025-05-23 13:07:11
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बीकानेर दौरा : प्रधानमंत्री नरेन्द् . . .
2025-05-22 18:02:58
बीकानेर में पीएम मोदी का शक्ति-संस्कार यात्रा : करणी माता की शरण, . . .
2025-05-22 12:05:23
जयपुर जंक्शन :मानसरोवर, सोडाला और सिविल लाइंस के यात्रियों के लिए . . .
2025-05-23 13:10:21
जयपुर-पुणे फ्लाइट बिना सूचना के रद्द:सुबह 3 बजे एयरपोर्ट पहुंचे य . . .
2025-05-23 13:03:07
स्वर्गीय व्यास ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी भाग लिया- वासुदेव देवन . . .
2025-05-23 12:30:02