It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर,। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता सचिव संजय कुमार ने शनिवार को जयपुर के तीन राजकीय विद्यालयों का दौरा किया। संजय कुमार ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गांधी नगर जयपुर पश्चिम, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, गांधी नगर व पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार में दौरा कर इन विद्यालयों में संचालित गतिविधियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इन विद्यालयों की कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से बातचीत कर उनके विकास को समझा। विद्यालयों के दौरे के दौरान संजय कुमार के साथ शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल, राज्य परियोजना निदेशक व आयुक्त अनुपमा जोरवाल, निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट, संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हर बच्चे को सक्षम व नवाचार करने योग्य बनाना हमारा लक्ष्य--
इससे पूर्व एक समारोह में संजय कुमार भारत की शिक्षा व्यवस्था के भविष्य को लेकर प्रमुख प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिदिन 25 करोड़ से अधिक विद्यार्थी स्कूल जा रहे हैं, लेकिन अब भी कई बच्चे ऐसे हैं जिन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाना बाकी है। समावेशी शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे। उन्होंने जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचने की आवश्यकता पर बल दिया और माध्यमिक शिक्षा में अधिक निवेश की जरूरत बताते हुए इसे विकास की अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र बताया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मातृभाषा में पढ़ने वाले बच्चे शैक्षणिक रूप से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर भी बल देते हुए कहा कि भारत 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में अग्रसर है, इसके लिए युवाओं में उत्पादकता, नवाचार और दक्षता अत्यंत आवश्यक होंगे। हमारा मिशन है कि हर बच्चे को शिक्षित करें, उसे सक्षम बनाएं और नवाचार के योग्य बनाएं।
बच्चों के साथ बैठ परखा शिक्षण का स्तर, चखा मिड डे मील-
संजय कुमार ने विद्यालयों के दौरे के दौरान सभी शिक्षा अधिकारियों के साथ कक्षा में बच्चों के साथ बैठकर शिक्षण की गुणवत्ता को परखा। हिंदी की कक्षा में उन्होंने बच्चों के साथ पूरी गर्मजोशी से अध्ययन प्रक्रिया में भाग लिया। उन्होंने बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित बातचीत कर उनकी शैक्षणिक स्थिति के साथ ही उनकी विचारधारा को भी समझा। उन्होंने वोकेशनल एजुकेशन लैब, आईसीटी लैब, लाइब्रेरी, हैल्थकेयर रूम सहित अन्य कक्षों का दौरा किया व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। संजय कुमार ने सभी अधिकारियों के साथ मिड डे मील के भोजन को चखा। उन्होंने भोजन के स्वाद व गुणवत्ता की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गांधी नगर में पौधारोपण किया। सभी अधिकारियों ने भी उनके साथ पौधे लगाए। श्री संजय कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्थान इस वर्ष भी 'एक पेड़ मां के नाम अभियान' में पिछले वर्ष की तरह शानदार प्रदर्शन करेगा।
केन्द्रीय स्कूल शिक्षा व साक्षरता सचिव ने किया राजकीय विद्यालयों . . .
2025-08-02 17:46:28
विधानसभा में युवा संसद - तेरह राज्यों के युवा पक्ष-विपक्ष में बैठ . . .
2025-08-02 17:44:18
पूर्व बीजेपी-प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बने राज्य वित्त आयोग के . . .
2025-08-02 12:47:41
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना -जयपुर के किसानो को हस्तांतर . . .
2025-08-02 17:52:01
रेलवे ने कहा-52 ट्रेनों में 69 कोच बढ़ाए जाएंगे:अब स्लीपर में कर . . .
2025-08-02 12:52:18
जयपुर-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स रद्द . . .
2025-08-02 12:42:24