It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मेडिकल कॉलेज की यूजी की सीट फुल, 518 कट ऑफ पर एडमिशन क्लोज
By Lokjeewan Daily - 11-11-2025


- 150 सीटों पर एडमिशन पूरा
- अगले राउंड की जरूरत नहीं
भीलवाड़ा लोकजीवन।  नीट यूजी 2025 परीक्षा परिणाम के बाद पिछले दो महीने से चल रही काउंसलिंग का तीसरा राउंड शनिवार को पूरा हो गया था, जिसकी फीस स्टूडेंट्स ने भर कर अपनी सीट लॉक कर ली। तीसरे राउंड की काउंसलिंग के साथ ही भीलवा?ा मेडिकल कॉलेज की सभी 150 सीटें भर गई हैं।  आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. वर्षा अशोक सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज को अब नेक्सट राउंड काउंसलिंग की जरूरत नहीं है।  प्रदेश के करीब 22 राजमेस कॉलेज में टॉप 5 में भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग रहती है। इसी वजह से भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज की सीट शुरुआती राउंड में पूरी भर जाती है। स्टेट काउंसलिंग के नोडल डॉ. विपुल चौधरी ने बताया कि कॉलेज में  स्टेट की 127 सीटों और ऑल इंडिया की 23 सीटों को मिलाकर सभी 150 सीटों पर स्टूडेंट्स ने एडमिशन ले लिया है। सोमवार से सभी स्टूडेंट्स रिपोर्टिंग करना शुरू कर देंगे। कॉलेज में यूजी के  नए सेशन की क्लासेज शुरू हो चुकी हैं। इस बार परीक्षार्थियों ने पिछले साल से थो?ा कम स्कोर किया था, जिसकी वजह से इस बार कट ऑफ पिछले साल से कम रही।  भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश पूरे हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज की 150 एमबीबीएस सीट पर यह आठवां बैच आ गया है। पिछले साल 2023-24 बैच में सरकारी जनरल कोटा की 674 अंक के साथ कट ऑफ गई थी। इस बार518 अंक की कट ऑफ रही7    पेमेंट सीट पर जनरल की कट ऑफ 647 रही।  इसी के साथ ओबीसी को 521, ईडब्ल्यूएस में 518 और अन्य रिजर्वेशन कैटेगरी में 318-401 अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश मिला है।  

अन्य सम्बंधित खबरे