It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

प्रवासी राजस्थानियों की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश में विकास के नए आयाम होंगे स्थापित : भजनलाल शर्मा
By Lokjeewan Daily - 13-11-2025

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आगामी 10 दिसम्बर को जयपुर के जेईसीसी में प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इससे प्रवासी राजस्थानी समुदाय से हमारा जुड़ाव और अधिक मजबूत होगा। यह आयोजन प्रवासी समुदाय और राज्य सरकार के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रवासी राजस्थानियों की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश में निवेश, नवाचार तथा विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों के कारण राजस्थान देश में निवेश के नए केन्द्र के रूप में उभर रहा है। राइजिंग राजस्थान समिट के तहत हुए एमओयू में अब तक 7 लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउण्ड ब्रेकिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में अभूतपूर्व औद्योगिक वातावरण तैयार करते हुए उद्यमियों के लिए हरसंभव मदद दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की अपनी विशिष्ट भौगोलिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान है। पर्यटन, वन्यजीव, हवेलियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में राज्य ने विश्वभर में अपना अलग स्थान बनाया है। साथ ही, राज्य में ऊर्जा, पर्यटन, शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम हो रहे हैं। ऐसे में इस आयोजन में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा बदलते हुए राजस्थान की झलक दिखाई जाए। साथ ही, कार्यक्रम में प्रवासियों के लिए राजस्थान की लोक-कला पर आधारित विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाए।
सफल आयोजन के लिए अधिकारी समन्वय से करें काम, नियमित करें बैठक
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने गत दो साल में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं, कार्यक्रम तथा नवाचार किए हैं। ऐसे में इस आयोजन में राज्य सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे निवेशक राज्य में निवेश के लिए आकर्षित हो सकें। उन्होंने कहा कि आयोजन के सफल संचालन के लिए उद्योग विभाग द्वारा नियमित बैठकें कर कार्यप्रगति की मॉनिटरिंग की जाए तथा सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जयपुर में स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण एवं सड़कों की मरम्मत सहित विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
विभिन्न सेक्टोरल सेशन होंगे आयोजित, प्रवासी राजस्थानियों का होगा सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनआरआर दिवस के लिए विभिन्न सेक्टर्स के सेशन्स में विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, प्रवासी राजस्थानियों को भी इस दौरान उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने प्रवासी राजस्थानी दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न सेक्टोरल सेशन, प्रवासी राजस्थानी सम्मान अवार्ड, प्रचार-प्रसार, सहित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने प्रवासियों के आगमन, स्वागत, ठहरने सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आयोजन को लेकर प्रवासी राजस्थानी बेहद उत्साहित हैं। आयोजन में शामिल होने के लिए पंजीकरण शुरू होने से अब तक बड़ी संख्या में प्रवासी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रवासी राजस्थानी दिवस पर उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा एवं जल जैसे विभिन्न विषयों पर सेक्टोरल सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिससे प्रवासियों को राज्य में उपलब्ध अपार संभावनाओं की पर्याप्त जानकारी मिल सके। साथ ही, कार्यक्रम में विशेष एनआरआर ओपन हाउस में प्रदेश में उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के संबंध में प्रवासी राजस्थानियों से संवाद भी होगा।
बैठक में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अधिकारियों ने प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। इस दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य सम्बंधित खबरे