
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जोधपुर शहर इकाई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजकीय ट्रोमा सेंटर बिलाड़ा के चिकित्साधिकारी डा. बुधराज बिश्नोई को 3 लाख 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की गई। एसीबी महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि चिकित्साधिकारी डा. बिश्नोई, परिवादी के भाई को फार्मासिस्ट पद पर नियुक्त करने के लिए 3 लाख रुपए और परिवादी के दोस्त को सफाईकर्मी पद पर लगाने के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की मांग कर रहे थे। आरोप है कि यह रिश्वत राशि सीएमएचओ जोधपुर ग्रामीण, डा. मोहनदान देथा के नाम पर बताई जा रही थी। शिकायत की पुष्टि के बाद, एसीबी ने उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ट्रैप प्लान किया। टीम ने मौके पर दबिश देकर डा. बिश्नोई को 3.70 लाख रुपए स्वीकार करते ही पकड़ लिया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव की निगरानी में आरोपी से पूछताछ जारी है। ब्यूरो ने प्रकरण को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। एसीबी का कहना है कि मामले में अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत : प्रमोद जैन भाया 15,594 वोटों स . . .
2025-11-14 15:30:20
जोधपुर ट्रोमा सेंटर के चिकित्साधिकारी 3.70 लाख की रिश्वत लेते रंग . . .
2025-11-14 12:55:02
पंचायत-नगर निकाय चुनाव नहीं कराने पर हाईकोर्ट का फैसला आज . . .
2025-11-14 12:42:46
बाल दिवस पर लगी कार्टून–सुपरहीरो की आकर्षक प्रदर्शनी . . .
2025-11-14 12:44:54
पुजारी समाज ने मुख्यमंत्री से की वार्ता, जल्द समाधान का मिला आश्व . . .
2025-11-13 12:59:01
अशोक परनामी ने किया राजस्थानी गीत का पोस्टर लॉन्च . . .
2025-11-13 12:45:50