
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा- पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे। डॉ. हेडगेवार पर भी हंसते थे, कहते थे नाक साफ नहीं कर सकते। ऐसे बच्चों को लेकर यह राष्ट्र निर्माण करने चले हैं। इस तरह का उपहास होता था। विचार भी अमान्य था।
लोग कहते थे हिंदू संगठन मेंढक तोलने जैसी बात है, हो नहीं सकता है। हिंदू को काहे जगा रहे हो, मृत जाति है। काम करने के लिए शरीर चले, इसकी भी व्यवस्था नहीं थी।
वहीं आज संघ का काम चर्चा और समाज के स्नेह का विषय बना हुआ है। संघ के स्वयंसेवकों और प्रचारकों ने क्या-क्या किया है, इसका डंका बज रहा है।
भागवत ने रविवार को जयपुर में ये बातें कही। RSS सरसंघचालक मालवीय नगर स्थित पाथेय भवन में राजस्थान के दिवंगत प्रचारकों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित पुस्तक 'और यह जीवन समर्पित' के विमोचन समारोह में संबोधित कर रहे थे।
मोहन भागवत ने कहा- उस समय कोई प्रचारक बने, ऐसी भी कोई परिस्थिति नहीं थी। सामने सब अंधेरा ही था। ऐसे में प्रचारक बनना, मतलब अंधेरे में कूदना।
अपने भविष्य पर अपने ही हाथ से मिट्टी पोत देना था, लेकिन एक भाव था। मेरी भारत माता के लिए मैं ना करूं तो कौन करेगा। उस समय प्रचारक निकले, देशभर में गए। काम खड़ा किया, कार्यकर्ता खड़े किए। इतनी सुदृढ़ नींव बनाकर वो गए।
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07