
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों का लाभ प्रदेश की 8 करोड़ जनता को मिल रहा है। हमारी सरकार राज्य की 200 विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी विकास कार्यों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ पूरा कर रही है तथा हर योजना का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंच रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर राजस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं तथा विकसित राजस्थान - विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
शर्मा मंगलवार को पाली जिले के चामुंडेरी राणावतान में बाली विधानसभा के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में अच्छी बारिश से फसलें लहलहा रही हैं और बांध-तालाब लबालब भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में हुए स्कूल के लोकार्पण से बालिकाओं को अपने घर के नजदीक शिक्षा सुलभ होगी और आधी आबादी के सशक्तीकरण का एक माध्यम बनेगा। साथ ही, नाडोल से सादड़ी एमडीआर रोड का लोकार्पण भी किया गया है। यह सड़क लोगों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी। राज्य सरकार बाली विधानसभा में निरंतर विकास कार्य कर रही है।
प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही हमारी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। हमारी सरकार के गठन के तुरंत बाद हमने राज्य की आवश्यकताओं के आधार पर रोड मैप बनाया। पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए राम जल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, गंगनहर, माही बांध एवं देवास परियोजना के कार्यों को आगे बढ़ाया गया। वहीं हम बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में भी लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में सौर ऊर्जा में राजस्थान अग्रणी राज्य है। हम 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे है तथा 22 जिलों में यह कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।
शर्मा ने कहा कि गत सरकार के समय युवाओं के सपनों को रौंदा गया तथा 19 में से 17 पेपरलीक हुए। हमारी सरकार के कार्यकाल में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हम 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां तथा निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। अब तक 92 हजार नियुक्तियां दी जा चुकी है तथा आगामी रोजगार उत्सव में युवाओं को पर्याप्त रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा मेहनत करें, गत सरकार ने युवाओं के सपनों को तोड़ा, लेकिन हम युवाओं के सपनों को पूरा करेंगे।
हमारे दो साल के काम पूर्ववर्ती सरकार के 5 साल से ज्यादा
शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने गत दो वर्षों में जितने काम किए है, पूर्ववर्ती सरकार द्वारा पूरे 5 साल में भी उतने काम नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 21 माह में पूर्ववर्ती सरकार के 5 साल की तुलना में सवा गुना फार्म पौण्ड, खेतों पर तारबंदी ढाई गुना, ढाई गुना पशु चिकित्सालय का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, चार गुना बहुउद्देश्य पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन किया। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं हेतु भूमि आवंटन, कुसुम-ए के तहत एलओए, कुसुम-सी के तहत एलओए, छात्राओं को स्कूटी का वितरण तथा राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में हमने पूर्ववर्ती सरकार के 5 साल की तुलना में कई गुना ज्यादा कार्य किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले साल राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया। इसमें निवेशकों के साथ 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते किए गए जिनमें से 7 लाख करोड़ से अधिक राशि के कार्यों की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसान पशुपालकों को दूध पर 5 रुपये प्रति लीटर का बोनस दिया जा रहा है, साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों के नौनिहालों को पोषण के लिए दूध भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। राज्य सरकार ने किसान सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी, गोपालक क्रेडिट कार्ड, गरीब परिवार महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर, किसानों को अल्पकालीन ऋण सहित अनेक कार्य किए हैं।
राजस्थान मंडप में राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के मॉडल, कला . . .
2025-11-26 12:05:51
हमारी हर योजना का लाभ पहुंच रहा सीधे लाभार्थी तक - सीएम . . .
2025-11-26 12:03:56
आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी : भजनलाल शर्मा . . .
2025-11-24 15:18:02
जयपुर में लो-फ्लोर बस हड़ताल दूसरे दिन भी जारी . . .
2025-11-26 12:01:52
जयपुर में सफाई कर्मचारियों की कल से हड़ताल . . .
2025-11-26 12:00:23
मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट . . .
2025-11-24 15:06:43