
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। राजस्थान में उत्तर से आ रही तेज़ बर्फीली हवा ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया है। शेखावाटी क्षेत्र में रात का पारा 2 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे लुढ़क गया है। तापमान गिरने के साथ ही खेतों में ओस जमकर पाले का रूप ले चुकी है, जिससे सरसों सहित कई रबी फसलों पर असर दिख रहा है। शुक्रवार को राज्य के 15 से ज्यादा शहर सिंगल डिजिट में सिमट गए। राजधानी जयपुर भी पहली बार इस सीजन 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। फतेहपुर बना सबसे सर्द इलाका
पिछले 24 घंटों में सीकर का फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।लूणकरणसर 3.2°, सीकर 3°, नागौर 3.1°, अलवर 5.4°, दौसा 4.6° और झुंझुनूं 6.4° पर दर्ज हुए।जयपुर का न्यूनतम तापमान 9.2° रहा।
शेखावाटी सहित नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर के कई हिस्सों में रातें कड़ाके की ठंड से जम चुकी हैं।
दिन में भी नहीं झुलसा रही धूप
तेज धूप के बावजूद सर्द हवाओं ने दिन के तापमान को भी थाम रखा है।अलवर, पिलानी, सीकर, उदयपुर, चूरू, बारां, सिरोही, करौली, प्रतापगढ़, पाली सहित कई शहरों में पारा 25 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा।सिरोही में दिन का अधिकतम तापमान सिर्फ 22° दर्ज हुआ—जो प्रदेश का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ।
आगे का मौसम—कड़ाके की ठंड जारी
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार—अगले एक सप्ताह राज्य में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सर्दी की पकड़ और मजबूत होगी।शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, साथ ही कई जगह शीतलहर के हालात भी बन सकते हैं।
कुल मिलाकर राजस्थान में ठंड ने दस्तक नहीं, डेरा डाल दिया है—और अभी अगले 7 दिन राहत मिलने के आसार नहीं।
राजस्थान में ठंड तापमान 2 डिग्री से भी नीचे, खेतों में पाला—आने . . .
2025-12-06 12:35:50
सीआईडी आईबी कॉन्स्टेबल भर्ती : 395 उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर . . .
2025-12-05 17:39:50
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने ली देवनारायण योजना के अंतर् . . .
2025-12-05 17:35:25
कालवाड़ रोड पर शनिवार सुबह सीएनजी पाइप लाइन में लीकेज होने से दहशत . . .
2025-12-06 12:44:48
खेलों का शानदार माहौल देखकर फिर से मैदान में उतरने का मन करता है- . . .
2025-12-06 12:37:45
जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल . . .
2025-12-05 17:30:17