
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राज्य के 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ है। सीकर, फतेहपुर, नागौर, माउंट आबू समेत कई शहरों में कल न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट हुई।
सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज हुआ। तेज सर्दी 12 दिसंबर से कम होगी। उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से राजस्थान में आ रही उत्तरी हवा न केवल कमजोर होगी, बल्कि राज्य के कुछ हिस्सों में बादल भी छा सकते है।
इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक चढ़ सकता है। फतेहपुर के अलावा हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर के पास लूणकरणसर में 4.9, नागौर में 4.3, चूरू में 6.3, करौली में 5.9, दौसा में 5.3, सिरोही में 7.3, सीकर में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इन सभी शहरों में मंगलवार सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी रही। शेखावाटी के एरिया में कोल्ड-वेव का हल्का असर रहा। इधर जयपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं समेत अन्य कुछ शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज हुई।
राजस्थान में इन दिनों आसमान साफ होने और ऊंचाई पर हवाएं अच्छी चलने से आसमान बिल्कुल साफ रहने लगा है। इस कारण यहां सभी शहरों में सुबह सूरज निकलने के साथ ही तेज धूप रहने लगती है। मंगलवार को बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर में दिन के अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज हुई। सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
प्रवासी राजस्थानी दिवस : कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत,CM भजनलाल ,रा . . .
2025-12-10 12:28:01
प्रवासी राजस्थानी दिवस आज : प्रवासी राजस्थानियों में जबरदस्त उत्स . . .
2025-12-10 12:22:27
राज्य के 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर . . .
2025-12-10 12:16:50
बुजुर्ग यात्रियों का जयपुर स्टेशन पर हंगामा . . .
2025-12-10 12:32:12
नकली घी का कारखाना पकड़ा, एक गिरफ्तार . . .
2025-12-10 12:14:42
राज्यपाल के आदेश से सुनील शर्मा को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किय . . .
2025-12-09 13:08:39