It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

प्रवासी राजस्थानी दिवस आज : प्रवासी राजस्थानियों में जबरदस्त उत्साह, 8700 से अधिक ने कराया पंजीकरण
By Lokjeewan Daily - 10-12-2025

प्रवासी राजस्थानी दिवस को लेकर देश-विदेश से आने वाले प्रवासी राजस्थानियों में जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम स्थल जेईसीसी सीतापुरा में तैयारियां पूरी हो चुकी है। बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर राजधानी जयपुर में ग्रीनरी, रंग बिरंगी रोशनी व सजावट के साथ राजस्थान मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11 बजे होगा। प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए करीब 8, 700 से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। इसी सेशन में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, पंजाब के राज्यपाल  गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए 50 आरएएस अफसरों को प्रोटोकॉल और को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गई है।
दिनभर चलने वाले इस समारोह में देश-विदेश में बसे प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ा जा रहा है। उद्योग जगत से वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पीरामल ग्रुप के अजय पीरामल और टाटा पावर के एमडी प्रवीर सिन्हा भी अपने अनुभव साझा करेंगे। इस दौरान कमिटमेंट इन एक्शन कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन होगा, जिसमें पिछले निवेश प्रस्तावों की प्रगति दिखाई गई है। आयोजन स्थल पर राजस्थान की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित किया गया है ताकि प्रवासी राजस्थानी अपनापन महसूस करें और यहां से अच्छी यादें लेकर लौटें।

उद्घाटन सत्र में राजस्थान और प्रवासी राजस्थानी समुदाय के जुड़ाव को दिखाने वाली एक विशेष फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसके बाद अलग-अलग सेक्टर पर आधारित सेशन होंगे, जिनमें रिन्युएबल ऊर्जा, पर्यटन, एजुकेशन, इंडस्ट्री, हेल्थ, पानी और माइनिंग जैसे विषय शामिल हैं। दोपहर बाद होने वाले इन सेशन्स में विशेषज्ञ, उद्यमी और अधिकारी राज्य में नई संभावनाओं और जरूरतों पर बात करेंगे। शाम को प्रवासी राजस्थानियों के लिए ओपन हाउस सत्र रखा गया है, जिसमें वे राज्य में निवेश और सहयोग से जुड़ी अपनी बात सीधे सरकार के सामने रख सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले चयनित प्रवासी राजस्थानियों का विशेष सम्मान भी किया जाएगा।

समारोह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा, जिसमें घूमर, कालबेलिया और फ्यूजन परफॉर्मेंस के जरिए राजस्थान की सांस्कृतिक झलक दिखेगी। राजस्थान सरकार द्वारा पलक पांवड़े बिछाकर जो आयोजन किया जा रहा है उससे प्रवासी राजस्थानी अभिभूत है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रवासियों को जोड़ने के इस आयोजन से हर प्रवासी उनकी प्रशंसा कर रहा है। बुधवार को आयोजित हो रहे ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ कार्यक्रम का पूरा सार संक्षेप विवरण इस प्रकार है– सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे उद्घाटन सत्र महाराणा प्रताप हॉल में होगा।

इसमें मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और उद्योग जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी। उद्घाटन सत्र के वक्ताओं के संबोधन होंगे। यहीं पर निवेश की ग्राउंडब्रेकिंग और कॉफी टेबल बुक का विमोचन होगा। दोपहर 1 बजे से 2 बजे लंच ब्रेक होगा। दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक महाराजा सूरजमल हॉल में प्रवासी राजस्थानी संवाद, ओपन हाउस चर्चा होगी। साथ ही प्रवासी राजस्थानियों से सीधा संवाद होगा। समानांतर सत्र मीरा बाई हॉल में नई और अक्षय ऊर्जा पर सेशन, बैटरी स्टोरेज और ऊर्जा के भविष्य पर चर्चा, पन्ना धाय हॉल में टूरिज्म सेशन, राजस्थान में नए टूरिज्म अनुभव और आगे की दिशा, अमृता देवी हॉल में एजुकेशन सेशन, ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था, निवेश और एजुकेशन सिस्टम की जरूरतें पर विशेष चर्चायें होगी।

शाम 4.30 बजे से 6.15 बजे तक महाराजा सूरज मल हॉल में इंडस्ट्री सेशन, राजस्थान के उद्योग क्षेत्र में बदलाव और भविष्य की संभावनाएं, मीरा बाई हॉल में हेल्थ सेशन, स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक, पहुंच और सुधार पर चर्चा, पन्ना धाय हॉल में वॉटर सेशन, राज्य में पानी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और नई योजनाओं पर चर्चा, अमृता देवी हॉल में माइनिंग सेशन, राजस्थान के खनिज संसाधनों और उद्योग में उनकी भूमिका पर चर्चा होगी। शाम 6.30 से 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम। राजस्थानी लोक नृत्य और फ्यूजन परफॉर्मेंस होगी। राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त मनीषा अरोड़ा तथा उनकी टीम दिन रात एक करके कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रही।

अन्य सम्बंधित खबरे