It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कश्मीर में पहली बार खिल सकता है कमल
By Lokjeewan Daily - 30-09-2024

10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। कश्मीर का यूथ सब समझने लगा है। अब इमोशनल पॉलिटिक्स नहीं चलेगी। इंजीनियर राशिद ने इमोशनल कार्ड खेला है, लेकिन हम ऐसे लोग चाहते हैं जो हमारी आवाज उठाएं। हमारे भले के लिए काम करें।‘ जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में रहने वाले गौहर खान की चुनाव से उम्मीदें बिल्कुल साफ हैं। वे डेवलपमेंट चाहते हैं।

जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के आखिरी फेज में 40 सीटों पर वोटिंग होनी है। इनमें जम्मू की 24 और कश्मीर की 16 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। कश्मीर की गुरेज सीट पर BJP कैंडिडेट फकीर मोहम्मद खान मुकाबले में हैं। अगर वे जीतते हैं, तो पहली बार BJP कश्मीर में अपना खाता खोल सकती है।

आखिरी फेज के चुनाव में BJP सबसे मजबूत पार्टी साबित हो सकती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस अलायंस दूसरे नंबर पर रह सकता है। नॉर्थ कश्मीर में इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी को बढ़त मिल सकती है। दैनिक भास्कर ने जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज के चुनाव को लेकर हवा का रुख जानने के लिए पॉलिटिकल एक्सपर्ट और सीनियर जर्नलिस्ट से बात की।

वहीं, तीसरे फेज में कश्मीर की 16 सीटों को लेकर सीनियर जर्नलिस्ट  कहते हैं, ‘NC-कांग्रेस अलायंस को 7-8 सीटें मिल सकती हैं। बाकी जम्मू में भी कुछ सीटें मिलेंगी, लेकिन मैं अभी नंबर साफ नहीं बता सकता हूं। कश्मीर की बाकी सीटों पर इंजीनियर राशिद को 3-4 सीटें, PDP को 0-1, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को 0-1, BJP को 0-1 और निर्दलीय को 1-2 सीटें मिल सकती हैं।‘

जम्मू में BJP को मिल सकती हैं 20 सीटें जम्मू में रहने वाले  पॉलिटिकल एक्सपर्ट कहते हैं, ‘जम्मू में तीसरे फेज के चुनाव में BJP को 20 सीटें मिल सकती हैं। कठुआ की बसोहली सीट से चौधरी लाल सिंह कमजोर पड़ते दिख रहे हैं। कभी वे यहां के बड़े लीडर होते थे। बीते लोकसभा चुनाव में भी उन्हें कम वोट मिले। उसका असर विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा।‘

‘इसके अलावा कुछ जगहों पर एंटी BJP फैक्टर काम करेगा। इसलिए कुछ सीटों पर कांग्रेस को फायदा मिल सकता है।’

अन्य सम्बंधित खबरे