It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोग फिलिस्तीन के बहुत नारे लगाते हैं, लेकिन, फिलिस्तीन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दे चुका है, आप तो 'फिलिस्तीन की जय' बोलते हो और फिलिस्तीन वालों ने भी पीएम मोदी का अभिनंदन किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय एक ऐतिहासिक यात्रा पर हैं, बारबाडोस और गुयाना ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। वहीं, डोमिनिका ने भी प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। वैसे हमारे देश के लोग जो ये नहीं जानते हैं कि यही वो क्षेत्र है, जिसे हम लोग वेस्टइंडीज के नाम से जानते हैं। इन देशों का भारत के साथ बहुत गहरा संबंध है। लेकिन, महत्वपूर्ण बात ये है कि डोमिनिका रिपब्लिक ने जिस ढंग से प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया है, कोरोना के दौर में भारत ने जिस रूप में उनकी मदद की थी, इसलिए, पीएम मोदी ने उस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों को समर्पित किया है। प्रधानमंत्री मोदी 'मॉर्निंग कंसल्ट' के रेटिंग में लगातार विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता में आ रहे हैं। अब 19 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले वो विश्व के इस समय एकमात्र नेता हो गए हैं। पीएम मोदी गुयाना की संसद को भी संबोधित करने जा रहे हैं। गुयाना के प्रधानमंत्री इरफान अली ने जिस प्रकार से उनकी जमकर प्रशंसा की है, सारे देश ने देखा होगा गुयाना की संसद को संबोधित करने के साथ ही वो 14 देशों की संसद को संबोधित करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू ने तीन देशों की संसद और इंदिरा गांधी ने चार देशों की संसद को संबोधित किया था। नेहरू और इंदिरा गांधी से कहीं आगे जाते हुए पीएम मोदी का 14 देशों की संसद को संबोधित करना, 19 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाना, इसमें चार मुस्लिम देश भी हैं, जो लोग फिलिस्तीन के बहुत नारे लगाते हैं, फिलिस्तीन ने भी पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है, आप तो 'फिलिस्तीन की जय' बोलते हो और फिलिस्तीन वालों ने भी पीएम मोदी का अभिनंदन किया है। मुझे लगता है कि इस समय कूटनीति दक्षता और कूटनीति सामंजस्य द्वारा पीएम मोदी ने एक नए युग का सूत्रपात किया है। पहले हम किसी के साथ नहीं थे, आज सबके साथ हैं।
- पार्टी के पास जो जानकारियां हैं, उसके आधार पर हम पूर्ण आश्वस्त हैं कि झारखंड में एनडीए और महाराष्ट्र में महायुति शानदार विजय की तरफ आगे बढ़ रही है। सब इस पर अपना पक्ष रखने के लिए स्वतंत्र हैं, इस पर किसी का अनुमान हो सकता है, किसी का पूर्वानुमान और किसी का ख्वाब भी हो सकता है। 48 घंटे की बात है। उसके बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी और सभी उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए शानदार सफलता हासिल करेगी।
प्रशासन और वित्तीय दक्षता को लेकर कांग्रेस की तमाम सरकार सवालों के घेरे में है, हिमाचल प्रदेश की सरकार एक पक्ष है और आप कर्नाटक में देख चुके हैं, क्या स्थिति हो रही है। इसलिए, हमें साफ दिखाई देता है कि बहुत सी बातें ऐसी होती है, जो वो हवा में कह तो देते हैं। लेकिन, हकीकत में जमीन पर उतार नहीं पाते हैं, मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी से सीखना चाहिए। पहले अपनी वित्तीय क्षमता बढ़ाईए और जन-जन तक उसे पहुंचाइए। हमारी सरकार ने 2016-17 में पीएम किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपये देने की घोषणा की थी,अब जब भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, पहले हमने मुद्रा योजना 10 लाख की थी, फिर हमने उसको 20 लाख किया।
राजस्थान उपचुनाव : भाजपा ने 7 में से 5 सीटें जीती, कांग्रेस की एक . . .
2024-11-23 14:49:38
राजस्थान में सर्दी तेज, माउंट आबू में पारा 5 डिग्री:कोटा-सीकर में . . .
2024-11-22 13:30:57
CBI ने सीबीएन इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया अरेस्ट . . .
2024-11-22 13:25:00
जयपुर में डिजिटल अरेस्ट कर 8 लाख ऐंठे:मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस . . .
2024-11-23 14:53:43
RUHS में अधीक्षक पद से डॉ. सिंह को हटाया . . .
2024-11-23 14:52:07
शादी में शामिल होने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी . . .
2024-11-22 13:27:43