It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है, चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान है-जयपुर में PM बोले
By Lokjeewan Daily - 09-12-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है। राजस्थान रिसेप्टिव भी है। समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है। चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान है। नए अवसर बनाने का नाम है राजस्थान। राजस्थान के इस आर फैक्टर में एक और नाम जुड़ गया है। राजस्थान के लोगों ने भारी बहुमत से रिस्पोंसिव रिफॉर्मिव सरकार बनाई है। जिस तरह राजस्थान का क्षेत्रफल बड़ा है, उसी तरह यहां के लोगों का दिल भी बहुत बड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:10 बजे जयपुर पहुंचे। यहां सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तक मोदी कार्यक्रम में रहे। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और हरियाणा के लिए रवाना हुए।

35 लाख करोड़ का विभिन्न कंपनियों से MOU हुआ स्वागत भाषण में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- समिट से पहले ही सरकार 35 लाख करोड़ का विभिन्न कंपनियों से MOU कर चुकी है। इसका लाभ सीधे राजस्थान और यहां के लोगों को मिलेगा। अब कृषि के साथ ही उद्योगों को भी पर्याप्त पानी मिल पाएगा। हमने पहले साल में समिट का आयोजन इसलिए किया है कि अगले 4 सालों में हम निवेश को धरातल पर उतार सकें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत के खनिज भंडार का बहुत बड़ा हिस्सा राजस्थान में है।भारत ने इस दशक के अंत तक 500 गीगावाट रिन्यूवल एनर्जी कैपेसिटी बनाने का टारगेट रखा है। इसमें भी राजस्थान बहुता बड़ी भूमिका निभा रहा है।दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर का 250 किलोमीटर का हिस्सा राजस्थान में है। डेडिकेट कॉरिडोर जैसे आधुनिक रेल नेटवर्क का 300 किलोमीटर का हिस्सा राजस्थान में है। कनेक्टिविटी के इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होने के कारण राजस्थान निवेश के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है।खासतौर पर ड्राई पोट्‌र्स और लॉजिस्टिक सेक्टर के लिए यहां अपार संभावनाएं हैं।

    पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान का सामर्थ्य यहां इनवेस्टमेंट के लिए आकर्षित करता है।राजस्थान में एक और विशेषता है। यहां सीखने का गुण है। अपना सामर्थ्य बढ़ाने का गुण है। इसलिए यहां रेतीले धोरो में भी पेड़ फलों से लद रहे हैं।जयपुर की ब्लू पॉटरी, प्रतापगढ़ की थेवा ज्वेलरी और भीलवाड़ा का टेक्सटाइल्स इनोवेशन।इनकी अलग ही शान है। मकराना के मार्बल और कोटा डोरिया (एक तरह की साड़ी) की पूरी दुनिया में पहचान है।नागौर के पान मेथी की खुशबू भी निराली है। आज की बीजेपी सरकार हर जिले के सामर्थ्य को पहचानते हुए काम कर रही है।

अन्य सम्बंधित खबरे