It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जयपुर का भयानक अग्निकांड, 6 की मौत
By Lokjeewan Daily - 20-12-2024

2 टैंकरों में टक्कर के बाद ब्लास्ट, 300 मीटर दूर तक जो जहां था वहीं जल गया ,एक झटके में खाक हो गए 40 वाहन, मरीजों से भरा अस्पताल

जयपुर, राजस्थान के लिए शुक्रवार का दिन काला दिन साबित हुआ। जयपुर में शुक्रवार की सुबह मौत का तांडव देखने को मिला। जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह हुए हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया। राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला भीषण हादसा हुआ। दो टैंकरों की टक्कर में सड़क पर तबाही का मंजर छा गया। हादसे में करीब 40  वाहन जल कर खाक हो गए। वहीं 6 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन की ओर से की गई है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन ने मरने वाले लोगों का आंकड़ा अभी तक अपडेट नहीं किया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 15 से ज्यादा लोगों की जान अब तक जा चुकी है। यह आंकड़ा और भी ज्यादा होने की आशंका है।

हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। भांकरोटा में पुष्पाराज पेट्रोल पंप के पास एक एलपीजी भरे टैंकर में ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे टैंकर की गैस लीक होने लगी और इसमें आग लगते हुए बड़ा धमाका हो गया। करीब 300 मीटर के दायरे में मौजूद सभी गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि करीब 10 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। आग की वजह से कई और गाड़ियों के भी फ्यूल टैंक में धमाका हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी दूर तक ऊंची उठती लपटें देखी गईं।

गैस टैंकर में धमाके के बाद आग ने एक स्लीपर बस, कई कारों, ट्रकों और बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि पेट्रोल पंप के टैंक तक आग नहीं पहुंची। नहीं तो यह हादसा और भी ज्यादा भीषण हो सकता था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर 30 से अधिक दमकल वाहनों को भेजा गया और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हुईं, लपटों को शांत करने में दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस बीच एंबुलेंस भी पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि करीब तीन दर्जन घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। सुबह 9 बजे तक अस्पातल में 4 शव पहुंचाए गए थे, जबकि 35 लोगों को भर्ती कराया गया था। इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर बताई गई। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग के कारण की जानकारी ली जा रही है।

मुख्यमंत्री शर्मा पहुंचे अस्पताल, दिए हरसंभव मदद के निर्देश
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा है कि  हादसे की जांच करवाई जाएगी और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे के संबंध एक्स पर लिखा है कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी हैं। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म घटनास्थल पर पहुंचे। बैरवा ने कहा कि चार से पांच लोगों की मौत हो गई और 39 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

जयपुर में गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट की दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पुलिस से 9166347551, 8764868431, 7300363636 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

अन्य सम्बंधित खबरे