It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
मुंबई,सैफ अली खान पर हुए हमले को दिन से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। लेकिन पुलिस के हाथ अब तक हमलावर नहीं लगा है। ऐसा होने के पीछे मुंबई क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस के बीच की तनातनी को जिम्मेदार बताया जा रहा है। सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात उनके घर पर एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इसके बाद यह व्यक्ति वहां से फरार भी हो गया। सैफ अली खान अब इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं और अस्पताल में ही हैं। लेकिन जहां तक उस हमलावर का सवाल है तो उसका कोई पता नहीं है। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ में ही लगी हुई है। लेकिन हमलावर तक पहुंचने की असल वजह कुछ और ही निकल कर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस के बीच सैफ अली खान के हाई प्रोफाइल को लेकर कोल्ड वार की स्थिति बनी हुई है।
2 दिन बीत जाने के बाद भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। शनिवार सुबह संदिग्ध की तीसरी तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर हमले के पहले की है। इसमें वह यलो शर्ट में दिखाई दे रहा है। बांद्रा पुलिस मामले में फिलहाल 2 लोगों से पूछताछ कर रही है। इन दोनों का हुलिया सैफ पर हमले करने वाले से मिलता जुलता बताया जा रहा है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इधर, पुलिस ने क्राइम सीन से कलेक्ट किए गए फिंगरप्रिंट भी फोरेंसिक लैब भेज दिए हैं। इससे पहले भी संदिग्ध की दो तस्वीरें सामने आ चुकी है। पहली तस्वीर सैफ के अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी से कैद हुई थी, जिसमें वह हमले वाली रात 1:37 बजे चढ़ते हुए और 2:33 बजे उतरते हुए देखा गया था। इसके बाद शुक्रवार को सामने आई दूसरी तस्वीर में संदिग्ध बदले हुए हुलिया में दिखा था। यह तस्वीर बांद्रा के लकी होटल के पास की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों तस्वीरें हमलावर की ही हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
वर्चस्व की लड़ाई बन गया केस
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में 48 घंटे बाद भी मुंबई पुलिस के हाथ तक खाली हैं। इसका कारण कहीं ना कहीं मुंबई क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस के बीच की तनातनी है। दोनों ही डिपार्टमेंट सैफ अली खान के केस को लेकर अपने-अपने स्तर पर कार्यवाही कर रहे हैं। दोनों ही डिपार्टमेंट की 35 टीमें जांच में जुटी हुई हैं। हमलावर की तलाश कर रही हैं। फिर भी सैफ पर हमला करने वाला व्यक्ति नहीं मिल रहा है।
क्राइम ब्रांच को देरी से मिली सूचना
सैफ अली खान पर हुए हमले की जानकारी बांद्रा पुलिस ने क्राइम ब्रांच को पांच घंटे बाद दी थी। सूत्रों के अनुसार दोनों ही पुलिस डिपार्टमेंट के बीच तालमेल की कमी देखी जा रही है। आपस में तालमेल ना होने के कारण ही सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी अब तक फरार है, हो सकता है कि वह मुंबई से भी बाहर चला गया हो। उस हमलावर की आखिर लोकेशन बांद्रा रेलवे की स्टेशन के पास की बताई जा रही है।
बांद्रा रेलवे परिसर में पुलिस का डेरा
बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच के बड़े अधिकारी बांद्रा रेलवे स्टेशन परिसर के अलग-अलग यूनिट में डेरा जमाकर बैठ गए है। साथ ही ऐसा भी आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज इनपुट्स बांद्रा पुलिस के पास हैं, जो वह क्राइम ब्रांच को नहीं दे रही है। यही कारण है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल रहा है। इस मामले में देरी होती जा रही है।
सैफ अली खान ने निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस के तहत बीमा लिया हुआ है। इस घटना के बाद सैफ अली खान के स्वास्थ्य बीमा की जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो गई। कई लोगों ने इसे गोपनीयता का उल्लंघन माना और लोइस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। लीक हुए दस्तावेज के अनुसार सैफ ने अपने इलाज के लिए 35.95 लाख रुपये का दावा किया है, जिसमें से 25 लाख रुपये पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं। इसके अलावा दस्तावेज में उनकी सदस्य आईडी, निदान, कमरे की श्रेणी और अस्पताल से डिस्चार्ज होने की तारीख (21 जनवरी) जैसी संवेदनशील जानकारी भी शामिल है। फिलहाल सैफ अली खान और उनके परिवार ने लीक हुए बीमा दस्तावेज़ पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। सैफ अली खान के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उन्हें दो तीन दिन में घर भेज दिया जाएगा .
मुख्यमंत्री ने कही ये बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को इस मामले की जांच पर अपडेट दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस हमलावर तक जल्द पहुंच जाएगी। मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, "पुलिस की जांच जारी है... उन्होंने कई सुराग जुटाए हैं और मुझे विश्वास है कि पुलिस बहुत जल्द आरोपी को पकड़ लेगी।"
हमलावर बेहद आक्रामक था- करीना
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को करीना कपूर का बयान दर्ज कर लिया था। हालांकि यह बयान शनिवार सुबह सामने आया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना ने बताया कि सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। वे बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (करीना-सैफ का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। उसने घर से कोई चीज नहीं चुराई, वो बेहद आक्रामक था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया। करीना ने कहा- मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थीं।
कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता के लिए बेहतर विकल्प: सचिन पायलट . . .
2025-01-20 14:25:15
मुख्यमंत्री की पहल एग्रीस्टैक से कृषि में होगी डिजिटल क्रांति की . . .
2025-01-20 14:21:15
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में साधु-संतों का आशीर्वाद लि . . .
2025-01-20 10:34:54
किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से किसान स्वयं कर सकेंगे रबी सीजन से . . .
2025-01-20 14:27:22
जयपुर के MNIT में छठी मंजिल से कूदी छात्रा,मौत . . .
2025-01-20 10:33:31
जैन मंदिर में 6 दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत . . .
2025-01-20 10:31:35