It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
नई दिल्ली , आखिरकार भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर ही दी। इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इनमें लश्कर-ए-तैयबा के हाई वैल्यू टारगेट हाफिज अब्दुल मलिक आउट अजहर मसूद के परिवार के दस सदस्य भी शामिल हैं। मलिक मुरिदके स्थित मरकज तैयबा एयर स्ट्राइक में मारा गया।भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हिफाजत कर सकता है। लेकिन भारत रुक जाता है तो हम भी रुक जाएंगे।
जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर में भारतीय हमलों में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार सहयोगी मारे गए। बहावलपुर में सुभान अल्लाह परिसर पर हमला 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए दो महत्वपूर्ण हमलों में से एक था । आतंकी मसूद अजहर ने चिट्ठी जारी करते हुए कहा कि दिल करता है कि काश मैं भी इस हमले में मर जाता। मारे गए लोगों में अजहर की पत्नी, बड़ी बहन और उसका पति, उसका भतीजा और उसकी पत्नी, एक और भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि अजहर का एक करीबी सहयोगी और उसकी मां तथा दो अन्य करीबी सहयोगी भी भारतीय हमलों में मारे गए। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मसूद अजहर ने बयान जारी कर दावा किया है कि बहावलपुर में भारत के हवाई हमलों में उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया था कि उसके घर में 14 लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान के बहावलपुर में शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिस मिसाइल से भारत ने हमला किया उसकी कैपिसिटी एक मीटर जमीन के अंदर है। ऊपर इन्होंने मदरसा खोल रखा था और जमीन के अंदर हथियार और परिवार को छुपाने के लिए बेसमेंट बनाकर रखा था। लेकिन भारत की मिसाइल इतनी पावरफुल थी कि जमीन को भेदते हुए नीचे पहुंच गई और इसमें ये मारे गए हैं।
देश के लिए गर्व की बात- पीएम मोदी
कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने की सेना की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात, पीएम मोदी ने कैबिनेट को पूरा जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। हालांकि, इसके पीछे के कारणों को लेकर आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद की परिस्थितियों पर विस्तार से मंथन किया। इस मामले पर कल 11 बजे सर्वदलीय बैठक राखी गयी है.
11 एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद
भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का देशभर की उड़ानों पर असर पड़ा है। श्रीनगर समेत 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। ये एयरपोर्ट्स- जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर हैं। ये सभी पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं। एयर इंडिया ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए सभी उड़ानें दोपहर तक रद्द कर दी हैं। दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अमृतसर से दिल्ली डायवर्ट किया गया है।
सेना ने लोइटरिंग म्यूनिशंस का किया इस्तेमाल
लोइटरिंग म्यूनिशन को आत्मघाती या कामीकेज ड्रोन्स भी कहा जाता है। ये अनमैन्ड एरियल हथियार हैं। इनकी खासियत ये है कि ये अपने टारगेट के ऊपर आसमान में मंडराते रहते हैं और कमांड मिलते ही दुश्मन के ठिकाने को तबाह कर देते हैं। ये अपनी सटीकता के लिए जाने जाते हैं। आत्मघाती ड्रोन्स का साइज, पेलोड और वारहेड अलग-अलग हो सकते हैं। लोइटरिंग म्यूनिशन एक ही बार के लिए इस्तेमाल होते हैं क्योंकि ये अपने टारगेट के साथ ही फटकर तबाह हो जाते हैं। आत्मघाती ड्रोन्स का इस्तेमाल पहली बार साल 1980 में हुआ था, लेकिन 1990 और 2000 के दशक में इनका इस्तेमाल बढ़ा। यमन, इराक, सीरिया और यूक्रेन की लड़ाई में इन ड्रोन्स का इस्तेमाल खूब हुआ है। साल 2021 में व्यापारिक जहाजों को भी आत्मघाती ड्रोन्स से निशाना बनाया जा रहा है।
यानी हमले को तैयार और जीत के लिए प्रशिक्षित। इसके बाद रात 1:51 बजे दूसरा पोस्ट जारी हुआ, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर के साथ लिखा था- इंसाफ पूरा हुआ, जय हिंद। इसके बाद पत्र सूचना कार्यालय यानी पीआईबी की तरफ से शुरुआती सूचना इस बयान के साथ जारी की गई कि बाद में इस पर विस्तार से ब्रीफिंग दी जाएगी।
पाकिस्तान में किन ठिकानों को निशाना बनाया गया?
भारत ने बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, भीमबेर, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई कि भारत की मिसाइलें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने, मुजफ्फराबाद के सेंट्रल ग्रिड सिस्टम और मुरीदके में हाफिज सईद के ठिकाने पर गिरीं। जैश-ए-मोहम्मद का सरगना वही मसूद अजहर है, जिसे 1999 में आईसी -814 कंधार विमान अपहरण मामले के बाद रिहा करना पड़ा था। मसूद अजहर के पाकिस्तान लौटने के बाद बहावलपुर आतंकियों को प्रशिक्षण देने का बड़ा ठिकाना बन गया। जैश-ए-मोहम्मद संसद पर 2001 में हुए हमले, 2016 में पठानकोट हमले और 2019 में पुलवामा हमले में शामिल रहा है। वहीं, हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का सरगना है, जो 26/11 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है। मुरीदके में ही लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है। यह आतंकी संगठन 1990 से मुरीदके से ही ऑपरेट करता है। भारत ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के सरगनाओं को निशाना बनाने के लिए ही इन जगहों को चुना। वहीं, मुजफ्फराबाद और कोटली नियंत्रण रेखा के पास है।
ध्वस्त ठिकानों की सूची
1. मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर
2. मरकज तैयबा, मुरीदके
3. सरजाल, तेहरा कलां (बहावलपुर)
4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट
5. मरकज अहले हदीस बरनाला, भीमबेर
6. मरकज अब्बास, कोटली,
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली
8. शावई नाला कैम, मुजफ्फराबाद
9. मरकज सैयदना बिलाल, मुजफ्फराबाद
पाकिस्तान ने क्या कबूला?
भारत की कार्रवाई के बाद सबसे पहले पाकिस्तान के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी का बयान आया। इस बयान में चौधरी ने स्वीकार किया कि भारत की एयर स्ट्राइक बहावलपुर के अहमद ईस्ट एरिया में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में हुई है। उन्होंने यह भड़काऊ बयान भी दिया कि हम जवाब देंगे। बाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से भी बयान आया, जिसमें उन्होंने कबूल किया कि पाकिस्तान में पांच जगहों पर हमला किया गया है। वहीं, पाकिस्तान मीडिया में आ रही खबरों में वहां के लोगों ने ही स्वीकार किया कि मिसाइल स्ट्राइक में मसूद अजहर का मदरसा तबाह हो चुका है।
ऑपरेशन सिंदूर ही नाम क्यों?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम चुना। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आतंकियों की ओर से 26 नागरिकों की हत्या किए जाने के बाद उनमें से कई पीड़ितों की पत्नियों की तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इसलिए जवाबी कार्रवाई के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम सबसे ठीक माना गया। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। आतंकी हमले में कई महिलाओं ने अपने पतियों को खो दिया। क्रूर आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 15 दिन बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले (पीओजेके) में नौ आतंकी शिविरों पर सटीक हमले कर नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या?
पाकिस्तान कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर तोड़ रहा है। पुंछ, राजौरी और कुपवाड़ा जैसे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी तेज हो गई। बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है।
अमेरिका और अन्य देशों का क्या रुख है?
संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से अत्यधिक सैन्य संयम बरतने की अपील की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी बयान आया, जिसमें उन्होंने बताया कि पहलगाम हमला शर्मनाक था। हमें भारत के ऑपरेशन के बारे में अभी-अभी जानकारी मिली। लोग जानते थे कि कुछ तो होने वाला है। हम उम्मीद करते हैं कि यह सब कुछ जल्द खत्म होगा। चीन ने जहां इस हमले की निंदा की है वहीँ इसराइल ने इसे सही कदम बताया है.
भारत ने कूटनीतिक रूप से क्या किया?
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बात कर भारत के ऑपरेशन के बारे में उन्हें जानकारी दी। वहीं, भारत ने कूटनीतिक प्रयास भी तेज कर दिए। भारतीय राजनयिकों ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस में अपने समकक्षों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी है।
एसएमएस स्टेडियम को उड़ाने की धमकी:राजस्थान बॉर्डर से सटे गांवों मे . . .
2025-05-08 14:10:05
राजस्थान में फिर पलटी मारेगा मौसम,22 जिलों में आंधी-बारिश का अलर् . . .
2025-05-08 11:59:33
अजमेर में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम डिपो सराधना, गेल गैस प्लांट नसीर . . .
2025-05-08 10:47:07
जयपुर में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ ‘ऑपरेशन अभ्यास’ मॉक ड्रिल . . .
2025-05-08 10:49:26
जयपुर में थाना सिंधीकैम्प पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का किया पर्दाफ . . .
2025-05-06 16:48:31
मुरलीपुरा पुलिस ने गुजरात की गैंग के तीन शातिर चोर दबोचे . . .
2025-05-06 16:47:23