It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
दुर्गापुर। बिहार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा दुर्गापुर, स्टील सिटी होने के साथ ही भारत की श्रमशक्ति का भी एक बड़ा केंद्र है। देश के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमें इसी भूमिका को मजबूत करने का अवसर मिला है। यहां 5,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा है। इसके पीछे भारत में दिख रहे वो बदलाव हैं, जिन पर विकसित भारत की इमारत का निर्माण हो रहा है। इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। हमारा रास्ता है विकास से सशक्तिकरण, रोजगार से आत्मनिर्भरता और संवेदनशीलता से सुशासन।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में गैस कनेक्टिविटी के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। पिछले एक दशक में, हर घर तक रसोई गैस पहुंची है और दुनिया ने इसकी सराहना की है। हमने वन नेशन, वन गैस ग्रिड विजन पर काम किया और प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना बनाई। इसके तहत पश्चिम बंगाल समेत देश के छह पूर्वी राज्यों में पाइपलाइन बिछाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज दुर्गापुर की धरती भी नेशन गैस ग्रिड का हिस्सा बन गई। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। पूरे देश में हम एक ही लक्ष्य से एकजुट हैं, भारत को एक विकसित देश बनाना। हम पश्चिम बंगाल को भारत की विकास यात्रा का मजबूत इंजन बनाकर रहेंगे।
गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर राजस्थान का बड़ा कदम, कैबिनेट बैठक . . .
2025-07-18 17:40:23
राजस्थान की अधीनस्थ अदालतों में कामकाज हुआ ठप . . .
2025-07-18 17:36:03
राजस्थान में 2150 पदों पर निकली वैकेंसी . . .
2025-07-18 17:33:28
वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू . . .
2025-07-18 17:42:06
जयपुर से एक प्रॉपर्टी कारोबारी का किडनैप कर 50 लाख रुपए मांगने का . . .
2025-07-18 17:37:54
अमित शाह जवाब दें,कन्हैयालाल-परिवार को न्याय कब मिलेगा:गहलोत . . .
2025-07-17 13:11:31