It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पटना में आरजेडी और जदयू के पोस्टरों से सियासी जंग छिड़ गई:तेजस्वी नायक नीतीश जनसेवक
By Lokjeewan Daily - 29-10-2025

पटना में आरजेडी और जदयू के पोस्टरों से सियासी जंग छिड़ गई है। ‘सुशासन’ की बात करने वाली जदयू अब नीतीश कुमार को जनसेवक के रूप में पेश कर रही है। वहीं, आरजेडी ने तेजस्वी को बिहार का नायक (जननायक) बताया है। तेजस्वी को ‘जननायक’ बताने पर एनडीए ने आपत्ति जताई है।

इधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी और राजनाथ सिंह बिहार के अलग-अलग इलाकों में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली और जनसभाएं करेंगे।

शाह एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय जाएंगे। जबकि राहुल गांधी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में दो कार्यक्रमों में राजद के तेजस्वी यादव के साथ शामिल होंगे।

राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दरभंगा, बेगूसराय, समस्तीपुर, सारण, सीवान, पटना, भोजपुर और बक्सर में जनसभाएं करेंगे।

चिरैया विधानसभा के हरिहरा गांव में RJD के बागी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी अच्छेलाल प्रसाद यादव को 100 लीटर दूध से नहलाया गया। उन्हें लड्डूओं से भी तौला गया।

RJD के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा- अभी तेजस्वी को जननायक बनने में वक्त लगेगा। वे लालू प्रसाद की विरासत हैं। उनकी राह पर चलने की कोशिश कर रहे हैं।

इससे पहले निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहा था। जिस पर विवाद भी हुआ। तब प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि कुछ लोग जनता द्वारा कर्पूरी ठाकुर को दी गई ‘जननायक’ की उपाधि को चुराने की कोशिश कर रहे हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे