It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जयपुर में 26 लोगों को कुचला, डंपर ड्राइवर पर FIR
By Lokjeewan Daily - 04-11-2025

जयपुर में बेकाबू डंपर ने महज 400 मीटर में 17 गाड़ियों को रौंद डाला। 26 लोगों को कुचल डाला। इसमें से 14 की मौत हो गई। 12 घायल हैं। इनमें से 7 की स्थिति गंभीर है। इन्हें सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

देखते ही देखते सड़क पर लाशें बिछ गईं। शवों के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए। किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ। 2 शवों की पहचान नहीं हो पाई है।

आरोपी डंपर ड्राइवर कल्याण मीणा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पिछले एक महीने के दौरान राजस्थान में हुए 5 बड़े हादसों में 67 लोगों की जान जा चुकी है।

उधर, सोमवार देर रात डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा ने सीआई (ट्रैफिक पुलिस) राजकिरण, एएसआई राजपाल सिंह और कॉन्स्टेबल महेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। नो एंट्री में डंपर आने की वजह से यह कार्रवाई की गई है।

हादसा सोमवार दोपहर करीब एक बजे हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। डंपर (आरजे-14 जीपी 8724) लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर -14 से हाईवे की ओर जा रहा था। इस दौरान उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी। लोगों ने डंपर ड्राइवर कल्याण मीणा को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वह नशे में था। कल्याण विराटनगर (जयपुर) का रहने वाला है। वह भी हॉस्पिटल में भर्ती है।

कार सवार से कहासुनी हुई थी पुलिस का कहना है कि हादसे से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले एक पेट्रोल पंप के बाहर डंपर ड्राइवर की एक कार सवार से कहासुनी हुई थी। 14 लोगों की जान लेने वाले डंपर के पीछे लिखा था- दम है तो पास कर, वरना बर्दाश्त कर।

अन्य सम्बंधित खबरे