It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
हिंदू धर्म में सप्ताह के हर दिन को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित किया गया है। ज्योतिष भी सलाह देते हैं कि कुंडली में कमजोर सूर्य को मजबूत करने के लिए इस दिन कुछ उपाय करने चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने से व्यक्ति की कुंडली का सूर्य मजबूत होता है। साथ ही आर्थिक, सामाजिक और अन्य कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। 1. अगर अच्छे काम के बावजूद आपको कार्यस्थल पर उचित मान-सम्मान नहीं मिल पा रहा है और किसी को आपके काम की कद्र नहीं है तो आज के दिन आपको सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिए और 24 बार गायत्री मंत्र का पाठ करना चाहिए। गायत्री मंत्र इस प्रकार है- ॐ भूर्भुव स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्॥ 2. अगर आप अपनी लीडरशिप एबिलिटी, यानी नेतृत्व क्षमता का विकास करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिए और किसी जरूरतमंद को कुछ मीठा भोजन खिलाना चाहिए। 3. अगर आप करियर में अपनी तरक्की को लेकर परेशान रहते हैं कि भविष्य में आपके साथ क्या होगा, क्या नहीं होगा, तो इसके लिये आज के दिन आपको सूर्यदेव को प्रणाम करके उनके इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र है- ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:। इस प्रकार मंत्र जप करने के बाद फिर से सूर्य भगवान को प्रणाम करें। 4. अगर आप उम्र में अपने से बड़े लोगों के साथ अच्छे रिश्ते स्थापित करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको मंदिर में गुड़ का दान करना चाहिए और सूर्यदेव के इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए। मंत्र है- ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं। 5. अगर आप सूर्यदेव की तरह तेजस्वी और अंतर्बल से युक्त होना चाहते हैं तो आज के दिन आपको सूर्यदेव के आशीर्वाद से परिपूर्ण 12 मुखी रुद्राक्ष की धूप-दीप, पुष्प आदि से पूजा करके उसे गले में धारण करना चाहिए। 6. अगर आप अपने बच्चों में कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाना चाहते हैं तो आज के दिन आपको अपने बच्चों के हाथ से मंदिर में गुड़ का दान करवाना चाहिए और इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र है- ऊँ घृणिः सूर्याय नमः। मंत्र जप के समय अगर आपके बच्चे भी साथ में हों तो और भी अच्छा है। 7. अगर आप अपने धन-धान्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको सूर्य भगवान की पूजा करनी चाहिए। साथ ही गाय को गेहूं की रोटी खिलानी चाहिए और गाय माता का आशीर्वाद लेना चाहिए। 8. अगर आप अपनी धन-सम्पदा में बढ़ोतरी करके अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आज के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर बरगद के पेड़ के पास जाकर नमस्कार करें। साथ ही घी का एक दीपक जलाएं। 9. अगर आपके मन में हमेशा किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज के दिन 7 बच्चों को केले का फल दान करें। साथ ही केतु के इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम:। 10. अगर आप अपने जीवन में सब लोगों का साथ पाना चाहते हैं तो आज के दिन सोते समय अपने सिरहाने के पास किसी बर्तन में जल भरकर रखें और अगली सुबह उस जल को बरगद के पेड़ की जड़ में डाल दें। 11. अगर आपको अपनी मेहनत का उचित फल नहीं मिल पा रहा है और आपकी तरक्की कहीं रुक-सी गई है तो आज के दिन दुर्वा से बनी हुई एक गांठ और हल्दी मिला हुआ एक लोटा जल लें। अब दुर्वा की गांठ को हल्दी मिले हुए जल में डुबोकर, भगवान गणेश की मूर्ति पर छींटा मारें। साथ ही भगवान को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। इसके बाद उस बचे हुए हल्दी मिले जल को किसी पेड़-पौधे की जड़ में डाल दें। 12. अगर जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा हैं, जिससे आपका रिश्ता टूटने के कगार पर आ चुका है तो आज के दिन बरगद के पेड़ पर सात बार कच्चा सूत लपेटते हुए उसकी परिक्रमा करें और पेड़ को हाथ जोड़कर प्रणाम करें।
पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे की मुलाकात . . .
2024-12-21 11:30:58
जयपुर अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार: ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने . . .
2024-12-21 11:30:25
राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ाने पर होगी कार्रवाई . . .
2024-12-21 11:29:54
जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो और मौत . . .
2024-12-21 16:22:59
जयपुर में युवक का किडनैप, 10 लाख की फिरौती मांगी . . .
2024-12-21 16:17:08
जयपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज:सीएम आवास घेरने . . .
2024-12-21 16:15:43