It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और गुरुवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज देर रात 1 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। बता दें कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत किया जाता है। आज माताएं अपने बच्चों के सुखी जीवन, उनकी खुशहाली, लंबी आयु और उनके जीवन में धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ ही करियर में सफलता के लिए व्रत करती हैं । साथ ही संतान प्राप्ति के लिए भी अहोई अष्टमी का व्रत लाभदायक रहता है ।
आज अहोई माता की पूजा की जाती है और पूरा दिन व्रत करने के बाद शाम के समय तारों को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है। अहोई अष्टमी के दिन इन उपायों को करने से संतान के जीवन से सभी परेशानियां दूर होती हैं और उनका जीवन खुशियों से भर जाता है।
धन सम्बन्धी परेशानी
अगर आपकी संतान को धन संबंधी परेशानी बनी रहती है तो आज अपनी संतान को 5 कौड़ियां दें और उससे कहें कि वो इनकी धूप, दीप आदि से पूजा करें और पूजा के बाद उन कौड़ियों को संभालकर एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने पास रख लें, लेकिन अगर आपकी संतान ये सब न करे, तो उसकी जगह आप कौड़ियों की पूजा करके, उन्हें लाल कपड़े में लपेटकर अपनी संतान को दें और उससे कहें कि उन्हें संभालकर अपने पास रख लें।
करियर सम्बन्धी परेशानी
अगर आप अपनी संतान का करियर अच्छा बनाना चाहते हैं तो आज अहोई माता की पूजा के दौरान देवी मां को लाल फूल अर्पित करें। साथ ही खीर का भोग लगाएं और अपने बच्चे के अच्छे करियर के लिए अहोई माता से प्रार्थना करें। भोग लगाने के बाद उस दूध-चावल से बनी खीर को प्रसाद के रूप में अपने बच्चे को खिलाएं और देवी मां को चढ़ाया हुआ फूल अपने बच्चे के हाथ में दे दें और उसे आज पूरा दिन रखने के लिए कहें।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
अगर आपकी संतान के वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की समस्या चल रही है तो आज अहोई माता को गुड़ का भोग लगाएं और अपनी संतान को गले में चांदी की चेन पहनने के लिए कहें।
जिद्दी बच्चों के लिए
अगर आपका बच्चा बहुत जिद्दी है और वो आपकी कोई बात नहीं मानता, तो आज अहोई माता से प्रार्थना करें, उनकी विधि-पूर्वक पूजा करें और पूजा के बाद एक तांबे का सिक्का लेकर बहते जल में प्रवाहित करें।
बच्चे की गलत संगत छुड़ाने के लिए
अगर आपका बच्चा गलत संगत में पड़ गया है तो उसे इस सबसे छुटकारा दिलाने के लिए आज स्नान आदि के बाद अहोई माता की पूजा करके सूर्य देव को जल चढ़ाएं। साथ ही संभव हो तो तांबे का सिक्का जल में प्रवाहित करें।
व्यवसाय बढ़ाने के लिए
अगर आपकी संतान अपने बिजनेस को लेकर उलझन में रहते है, उसका मन परेशान रहता है या बिजनेस बढ़ाने को लेकर उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आज एक चांदी का चंद्रमा लेकर उन्हें दें और उनसे कहें कि वो उस चांदी के चंद्रमा को अपने गले में पहन लें। अगर वो पहनना ना चाहें तो उसे अपने पास रख लें।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
अगर आपकी संतान के वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की समस्या चल रही है तो आज अहोई माता को गुड़ का भोग लगाएं और अपनी संतान को गले में चांदी की चेन पहनने के लिए कहें।
जिद्दी बच्चों के लिए
अगर आपका बच्चा बहुत जिद्दी है और वो आपकी कोई बात नहीं मानता, तो आज अहोई माता से प्रार्थना करें, उनकी विधि-पूर्वक पूजा करें और पूजा के बाद एक तांबे का सिक्का लेकर बहते जल में प्रवाहित करें।
बच्चे की गलत संगत छुड़ाने के लिए
अगर आपका बच्चा गलत संगत में पड़ गया है तो उसे इस सबसे छुटकारा दिलाने के लिए आज स्नान आदि के बाद अहोई माता की पूजा करके सूर्य देव को जल चढ़ाएं। साथ ही संभव हो तो तांबे का सिक्का जल में प्रवाहित करें।
व्यवसाय बढ़ाने के लिए
अगर आपकी संतान अपने बिजनेस को लेकर उलझन में रहते है, उसका मन परेशान रहता है या बिजनेस बढ़ाने को लेकर उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आज एक चांदी का चंद्रमा लेकर उन्हें दें और उनसे कहें कि वो उस चांदी के चंद्रमा को अपने गले में पहन लें। अगर वो पहनना ना चाहें तो उसे अपने पास रख लें।
करें शिव का जलाभिषेक
अगर आपको अपने करीयर संबंधी किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आप उस परेशानी से बाहर निकलना चाहते हैं, तो आज स्नान आदि के बाद भगवान शिव की उचित विधि से पूजा करें। साथ ही भगवान को जलाभिषेक करें और चंदन अर्पित करें। फिर हाथ जोड़कर भगवान से अपने करीयर संबंधी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना करें।
संतान के सुखी पारिवारिक जीवन के लिए
अगर आप अपनी संतान के पारिवारिक जीवन में खुशियां बनाये रखना चाहते हैं तो आज अहोई माता की पूजा के समय एक कटोरी में चावल भरकर रखें और उन चावलों के ऊपर एक रूपये का सिक्का रखें। फिर अहोई माता की विधि-पूर्वक पूजा करें और पूजा के बाद उन चावलों में रखे सिक्के को अपनी संतान को दें और चावल को किसी मंदिर में दे दें।
संतान की अच्छी सेहत के लिए
अगर आप अपनी संतान की अच्छी सेहत सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज आपको अहोई पूजा के समय पांच साबुत हल्दी की गांठ लेकर देवी मां के सामने रखनी चाहिए और पूजा के बाद देवी मां को प्रणाम करके उन हल्दी की गांठ को उठा लें और किसी मंदिर में दान कर दें।
संतान की लम्बी आयु के लिए
अगर आप अपनी संतान की अच्छी सेहत के साथ ही उसकी लंबी आयु भी सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज अहोई माता की पूजा के समय अपने बच्चे को भी अपने साथ में बिठाएं और उसे देवी मां का आशीर्वाद दिलाएं। अगर आपका बच्चा पास न हो, यानि वो अपने स्कूल, कॉलेज या ऑफिस गया हो या फिर किसी और काम से बाहर गया हो तो उसका कोई कपड़ा साथ में रखकर अहोई माता की पूजा करें और देवी मां के सामने जल रहे दीपक की लौ पर हाथ फेरकर अपने बच्चे के कपड़े पर लगाएं।
धनतेरस से प्रारंभ होता है दीपावली पर्व . . .
29-10-2024
राजस्थान में गोधरा कांड के चैप्टर वाली किताबें वापस लीं: कांग्रेस . . .
2024-10-30 18:55:09
भजनलाल शर्मा और मेरा होगा लिटमस टेस्ट, पास नहीं हुए तो भुगतना होग . . .
2024-10-30 11:58:26
विधानसभा उपचुनाव से दूर हैं वरिष्ठ नेता . . .
2024-10-30 11:57:38
जेडीए ने अवैध व्यावसायिक गोदाम को किया सील . . .
2024-10-30 13:06:25
शासन सचिवालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित . . .
2024-10-30 13:04:50
पेपर लीक गिरोह सरगना सुरेश ढाका भगौड़ा घोषित . . .
2024-10-28 15:22:38