It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
15 दिसंबर से खरमास शुरू हो चुका है, इसे मलमास भी कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में खरमास या मलमास को अच्छा नहीं माना जाता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य देव का गोचर बृहस्पति की राशि धनु और मीन में होता है, तब खरमास शुरू होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार सूर्य 15 दिसंबर 2024 की रात 9 बजकर 56 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस तरह सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि खरमास के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि शुभ कार्य वर्जित होते हैं। तो आइए जानते हैं कि खरमास के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
खरमास के दौरान करें ये काम
खरमास में विशेष रूप से भगवान सूर्य देव की पूजा करें। तांब के लोटे से भगवान सूर्य देव को पूर्व दिशा की ओर मुख कर के जल अर्पित करना चाहिए। जल में कुमकुम, गुलहड़ का फूल, रोली इत्यादि इन सामग्रियों को डाल कर सूर्य नारायण की पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा खरमास के दौरान नियमित रूप से तुलसी माता को जल अर्पित करें और शाम के समय घर के मंदिर में रोजाना दीया जलाएं। खरमास में पूजा पाठ, व्रत, भजन-कीर्तन करें। वहीं खरमास के दौरान गरीब और जरूरतमंदों को अन्न, धन और वस्त्र का दान करें से पुण्यकारी फलों की प्राप्ति होती है। खरमास के दौरान सूर्य देव के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा जरूर करें।
खरमास 2024 कब खत्म होगा
15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे, जिसे धनु संक्रांति कहा जाता है। सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास शुरू हो जाएगा। खरमास का समापन 14 जनवरी 2025 को होगा। इसके बाद ही शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्य फिर से प्रारंभ होंगे।
खरमास के दौरान क्या न करें?
खरमास के दौरान विवाह और अन्य शुभ कार्य नहीं करना चाहिए।
खरमास में नए व्यवसाय या नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।
खरमास के दौरान घर का निर्माण भी नहीं किया जाता है।
खरमास के दौरान गृह प्रवेश का आयोजन नहीं करना चाहिए।
खरमास के दौरान यात्रा भी नहीं करनी चाहिए जब तक कि यह ज्यादा आवश्यक न हो।
खरमास के दौरान नई खरीदारी करने की भी मनाही होती है।
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52