It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
बुध ग्रह को ज्योतिष में ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। साल 2025 में जनवरी के पहले सप्ताह में ही बुध ग्रह राशि परिवर्तन कर देंगे। बुध का गोचर 4 जनवरी की दोपहर में गुरु की राशि धनु में होगा। बुध के राशि बदलने से लोगों के करियर, कारोबार, शिक्षा आदि क्षेत्रों पर अच्छे-बुरे प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं बुध का यह गोचर किन राशियों के लिए फायदेमंद रह सकता है।
सिंह
बुध आपकी राशि के पांचवें भाव में गोचर करेगा। यह घर शिक्षा, प्रेम और भावनाओं का प्रतीक है। बुध ग्रह तर्क के कर्क माना जाता है। पंचम भाव में इनकी उपस्थिति आपको कई तरह से फायदा पहुंचा सकती है। कारोबारी अपनी बातों के जादू से लोगों को आकर्षित करना जानते हैं। इसलिए साल की शुरुआत में आप कोई लाभ का सौदा कर सकते हैं। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा, वे शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकेंगे। इस राशि के लोगों को कमाई के नए मौके भी मिलेंगे। इस राशि के लोगों के निजी जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे।
तुला
बुध आपके घर के वातावरण को खुशियों से भर देता है। आपको अपने छोटे भाई-बहनों के साथ समय बिताने का अवसर मिल सकता है। इस दौरान आपके साहस में भी वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर समझदारी से बात करने से आपके बॉस पर असर पड़ सकता है। अगर आप अपना काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी। तुला राशि वालों को कला और अभिनय जैसे क्षेत्रों में भी सफलता मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा सामाजिक स्तर पर मशहूर लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है। आर्थिक दृष्टि से यह बहुत अच्छा समय हो सकता है।
कुंभ
बुध आपके लाभ भाव में संचार करेगा। बुध का यह गोचर आपकी कार्यकुशलता में वृद्धि करेगा। इस दौरान आप जटिल कार्य भी आसानी से पूरे कर सकते हैं। इस समय आप परिवार में कोई शुभ कार्य भी कर सकते हैं। अगर पैसा निवेश किया है तो कुछ लोगों को इसका फायदा मिलने की संभावना है। कारोबारी विदेश से जुड़े कारोबार में नई उपलब्धियां हासिल करेंगे। कुंभ राशि वालों की इस समय यात्राएं भी सफल रहेंगी। इसके अलावा नया साल आपको दोस्तों और रोमांटिक पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका भी देगा। बुध के गोचर से इस राशि के विद्यार्थियों को भी लाभ होगा। सुख-सुविधा में भी वृद्धि होगी।
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52