It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
मोहिनी एकादशी का पर्व भगवान विष्णु के मोहिनी रूप से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है। यह एकादशी वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में आती है और इस वर्ष यह पावन तिथि 8 मई 2025 को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने देवताओं की रक्षा के लिए मोहिनी रूप धारण किया था और असुरों से अमृत वापस लेकर देवताओं को पिलाया था।
जो भी भक्त श्रद्धा से इस दिन व्रत और पूजन करता है, उसे जीवन में सुख, समृद्धि, और मोक्ष की प्राप्ति होती है। खास बात यह है कि इस दिन किए गए दान और धार्मिक उपायों से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
मोहिनी एकादशी 2025 व्रत तिथि और मुहूर्त
• एकादशी तिथि प्रारंभ: 7 मई 2025, शाम से
• व्रत रखने की तिथि (उदया तिथि अनुसार): 8 मई 2025, बुधवार
• पारण का समय: 9 मई को प्रातः
पूजन विधि: कैसे करें भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना
1. सुबह ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करके व्रत का संकल्प लें।
2. भगवान विष्णु की पूजा पीले फूल, तुलसी पत्र और पंचामृत से करें।
3. माता लक्ष्मी की भी विधिवत पूजा करें और शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं।
4. व्रत के दिन सात्विक आहार लें या निर्जला व्रत रखें।
5. शाम को तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाना विशेष फलदायक माना गया है।
धन-समृद्धि के लिए करें यह विशेष उपाय
गोमती चक्र उपाय:
इस दिन 11 गोमती चक्र लें, उन्हें हल्दी से रंगें और पीले कपड़े में बांधकर घर या दुकान में उत्तर दिशा में रखें। इससे व्यवसाय में तरक्की होती है और रुका हुआ पैसा भी लौट आता है।
अन्य उपाय:
• भगवान विष्णु को केले और दूध से बना भोग अर्पित करें।
• जरूरतमंदों को जल, फल, मिठाई और वस्त्र दान करें।
• तुलसी माता की पूजा अवश्य करें।
मोहिनी एकादशी पर क्या दान करें?
• जल से भरा घड़ा
• वस्त्र (विशेष रूप से पीले रंग के)
• फल, मिठाई और अन्न
• तांबे या पीतल के बर्तन
• जरूरतमंदों को जल दान (जल से भरी बोतलें या घड़ा) विशेष पुण्यदायक माना गया है।
3 मई को मनाई जाएगी गंगा सप्तमी
02-05-2025
एसएमएस स्टेडियम को उड़ाने की धमकी:राजस्थान बॉर्डर से सटे गांवों मे . . .
2025-05-08 14:10:05
राजस्थान में फिर पलटी मारेगा मौसम,22 जिलों में आंधी-बारिश का अलर् . . .
2025-05-08 11:59:33
अजमेर में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम डिपो सराधना, गेल गैस प्लांट नसीर . . .
2025-05-08 10:47:07
जयपुर में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ ‘ऑपरेशन अभ्यास’ मॉक ड्रिल . . .
2025-05-08 10:49:26
जयपुर में थाना सिंधीकैम्प पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का किया पर्दाफ . . .
2025-05-06 16:48:31
मुरलीपुरा पुलिस ने गुजरात की गैंग के तीन शातिर चोर दबोचे . . .
2025-05-06 16:47:23